Aadhaar Update Rules: UIDAI ने आधार (Aadhaar) अपडेट और नए एनरोलमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डॉक्यूमेंट्स की नई सूची जारी की है। पहले लोगों को आधार बनवाने या अपडेट कराने में काफी दिक्कतें आती थीं। अब नए नियम इस परेशानी को काफी कम कर देंगे। नई सूची में UIDAI ने PoI (Proof of Identity), PoA (Proof of Address), DoB (Proof of Date of Birth) और PoR (Proof of Relationship) के लिए मान्य दस्तावेजों को स्पष्ट कर दिया है।
