Get App

स्मृति-पलाश की टली वेडिंग, पलाश मुच्छल चैट लीक पर महिला का बड़ा खुलासा

Smriti-Palash Wedding: पलाश मुच्छल की लीक्ड चैट्स पर सामने आई महिला ने अपनी बात रखी, जिससे मामला और गरमाया। स्मृति मंधाना की शादी विवाद के बीच यह खुलासा चर्चा का नया केंद्र बन गया।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 7:56 PM
स्मृति-पलाश की टली वेडिंग, पलाश मुच्छल चैट लीक पर महिला का बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी लंबे समय से चर्चा में थी, जिसे लेकर उम्मीदें और खुशियां दोनों ही बहुत थीं। लेकिन परिवार की एक अनजानी परिस्थिति ने इस खुशी को एक अनिश्चितकालीन विराम दे दिया।

जब शादी का बड़ा दिन आया, तो स्मृति के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिससे पूरे परिवार की चिंताएं बढ़ गईं। इस नाजुक स्थिति को देखते हुए पलाश ने भी शादी को स्थगित करने का फैसला पहले ही कर लिया था, जो बाद में सबके सामने आया।

इस बीच सोशल मीडिया पर पलाश की एक महिला के साथ लीक हुई निजी चैट्स ने इस चर्चित शादी पर और सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, लीक चैट की महिला ने सामने आकर इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बातचीत को केवल दोस्ताना बताया है और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया है।

महिला ने मीडिया से कहा कि ये बातचीत निजी थीं और उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने बताया कि पलाश के साथ उनकी बातचीत केवल दोस्ती तक सीमित थी, और वे शादी को लेकर किसी भी तरह की अनबन में नहीं हैं। महिला ने अपील की है कि सभी इस मामले की संवेदनशीलता को समझें और परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें