Get App

Love And War Release Date: 'लव एंड वॉर' की रिलीज को लेकर रणबीर कपूर ने कर दी ऐसी जिद्द, मेकर्स का ठनका माथा

Love And War Release Date: निर्देशक संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मूवी लव एंड वॉर का काफी बज बना हुआ है। आए दिन सेट से स्टार कास्ट की फोटोज सामने आती रहती हैं। इस बीच अब फिल्म को लेकर नया पंगा सामने आया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 12:23 PM
Love And War Release Date: 'लव एंड वॉर' की रिलीज को लेकर रणबीर कपूर ने कर दी ऐसी जिद्द, मेकर्स का ठनका माथा
'लव एंड वॉर' की रिलीज को लेकर रणबीर कपूर ने कर दी ऐसी जिद्द

Love And War Release Date: हिंदी सिनेमा के ए लिस्टर एक्टर्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम भी शामिल होता है। इन दिनों रणबीर अपनी आने वाली फिल्म लव एंड वॉर (Love And War) की शूटिंग कर रहे हैं। इसका निर्देशन पॉपुलर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि लव एंड वॉर की रिलीज को लेकर मेकर्स और रणबीर के बीच पंगा हो गया है।

रणबीर अपनी आने वाली दो बड़ी फिल्में आसपास रिलीज होने से बचाना चाहते हैं। क्योंकि फिल्मों के क्लैश से बॉक्स आफिस पर असर पड़ने की पूरी संभावनाएं हैं। ऐसे में बड़ी फिल्मों के बीच कुछ महीनों का गैप होना जरूरी है। इसी कारण इन दिनों अभिनेता रणबीर कपूर मेकर्स को समझाने में लगे पड़े हैं। रणबीर नहीं चाहते हैं कि अगले साल उनकी आने वाली दोनों बड़ी फिल्में लव एंड वार और रामायणम् (Ramayana) एक साथ रिलीज हों।

रिपोर्ट के अनुसार रणबीर ने लव एंड वार के निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और उनकी टीम से इस बारे में बात की है। इसकी शूटिंग अगले साल मार्च तक पूरी होने वाली है। रणबीर चाहते हैं कि फिल्म को जून में रिलीज कर दिया जाए। वह इस फिल्म और रामायणम् के बीच कम से कम चार महीने का गैप चाहते हैं। बता दें कि रामायणम् अगले साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की डेट को बदला नहीं जा सकता है। इसलिए रणबीर ने भंसाली से रिक्वेस्ट की है कि लव एंड वार को अगले साल जून तक रिलीज कर दिया जाए।

जबकि भंसाली अपनी फिल्म को अगस्त में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करने का प्लान किए बैठे हैं। रणबीर जून में रिलीज करने के फैसले पर अड़ गए हैं। वहीं रामायणम् फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा भी नहीं चाहते कि लव एंड वार का असर रामायणम् पर दिखे। उनकी फिल्म बजट के लिहाज से बहुत बड़ी है। दोनों फिल्मों को प्रमोशन की बहुत जरूरत है। अगर दोनों आसपास रिलीज हुईं, तो इनके बाक्स आफिस पर काफी असर दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें