बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र के निधन से फिल्म जगत शोक में डूबा है, लेकिन राजस्थान के बीकानेर में एक फैन की दीवानगी ऐसी है जो सच्ची भक्ति की मिसाल बन गई। अमरसिंहपुरा इलाके के दर्शन सिंह के लिए धर्मेंद्र सिर्फ सितारे नहीं, बल्कि भगवान जैसे थे। 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र के जाने के बाद दर्शन की यह अनोखी कहानी सुर्खियों में आ गई, जो यमला, पगला, दीवाना फिल्म की तरह सच्ची लगाव की दास्तान है।
