विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का मेगा ऑक्शन का आयोजन नई दिल्ली में हुआ। इस बार के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को WPL मेगा ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाई गई, जिससे वह इस नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। यूपी की इस ऑलराउंडर को यूपी वॉरियर्स ने राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे वह लीग के इतिहास की दूसरी सबसे महंगी प्लेयर भी बन गईं। डब्ल्यूपीएल के इतिहास की सबसे मंहगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं। स्मृति को 2023 में आरसीबी ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।
