Get App

पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात, वीडियो वायरल

Blind Women T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में अपने लोक कल्याण मार्ग स्थित घर पर पहले T20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। टीम ने हाल ही में 23 नवंबर 2025 को पहला ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 11:18 PM
पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात, वीडियो वायरल
PM मोदी ने गुरुवार (27 नवंबर) को भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मुलाकात की

Blind Women T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (27 नवंबर) को दिल्ली में अपने आवास पर पहले T20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। टीम ने कोलंबो में नेपाल को सात विकेट से हराकर शुरूआती ब्लाइंड टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। महिला सीनियर टीम के वनडे विश्व कप में पहला खिताब जीतने के कुछ ही दिन बाद भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने छह टीमों के इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की।

ब्लाइंड टीम की सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी को ऑटोग्राफ वाला बल्ला गिफ्ट में दिया। प्रधानमंत्री ने भी टीम के लिए एक गेंद पर अपने सिग्नेचर किएइससे पहले पीएम मोदी ने टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की थी

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा था, "पहला ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने के लिए भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को बधाईइससे भी अधिक सराहनीय बात यह है कि वे टूर्नामेंट में अजेय रहीं।"

उन्होंने कहा, "यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि हैयह कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का शानदार उदाहरण है। प्रत्येक खिलाड़ी एक चैंपियन है। टीम को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। टीम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें