Blind Women T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (27 नवंबर) को दिल्ली में अपने आवास पर पहले T20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। टीम ने कोलंबो में नेपाल को सात विकेट से हराकर शुरूआती ब्लाइंड टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। महिला सीनियर टीम के वनडे विश्व कप में पहला खिताब जीतने के कुछ ही दिन बाद भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने छह टीमों के इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की।
