Get App

रिटायर्ड व्यक्ति ने 1.2 करोड़ FD में लगाए, CA ने बताया छिपा हुआ बड़ा जोखिम

एक रिटायर्ड व्यक्ति ने ₹1.2 करोड़ बैंक FD में निवेश किए, जिसे उन्होंने सुरक्षित माना। CA ने चेतावनी दी कि महंगाई के कारण यह बचत धीरे-धीरे अपनी असली कीमत खो सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 11:07 PM
रिटायर्ड व्यक्ति ने 1.2 करोड़ FD में लगाए, CA ने बताया छिपा हुआ बड़ा जोखिम

एक रिटायर्ड व्यक्ति ने अपनी पूरी जीवनभर की कमाई, करीब ₹1.2 करोड़, बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में जमा कर दी। उनका मानना था कि यह सबसे सुरक्षित और “जीरो टेंशन” वाला निवेश है। लेकिन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ने चेतावनी दी है कि यह फैसला एक “साइलेंट मिस्टेक” साबित हो सकता है, क्योंकि FD में पैसा सुरक्षित तो रहता है, लेकिन समय के साथ उसकी खरीद क्षमता (Purchasing Power) लगातार घटती जाती है।

FD की सुरक्षा और असली खतरा

FD को आमतौर पर सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसमें मूलधन सुरक्षित रहता है और तय ब्याज मिलता है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रास्फीति (Inflation) धीरे-धीरे पैसे की असली कीमत को कम कर देती है। उदाहरण के तौर पर, अगर औसत महंगाई दर 5% रहे तो 20 साल में ₹1 करोड़ की वैल्यू घटकर लगभग ₹50 लाख रह जाएगी। यानी दिखने में रकम वही रहेगी, लेकिन उससे मिलने वाली सुविधाएं और खर्च करने की क्षमता आधी हो जाएगी।

CA की चेतावनी

फाइनेंशियल एक्सपर्ट नितिन कौशिक ने बताया कि रिटायर्ड व्यक्ति FD को “जीरो रिस्क” मानकर चैन की नींद सोते हैं, लेकिन असल में यह “जीरो ग्रोथ” निवेश है। उन्होंने कहा कि सिर्फ FD पर निर्भर रहना गलत है, क्योंकि यह लंबे समय तक संपत्ति को सुरक्षित नहीं रख पाता। उन्होंने सुझाव दिया कि रिटायर्ड लोगों को अपनी बचत को डायवर्सिफाई करना चाहिए जैसे कि म्यूचुअल फंड, बॉन्ड्स, या अन्य सुरक्षित लेकिन ग्रोथ देने वाले विकल्पों में।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें