एक रिटायर्ड व्यक्ति ने अपनी पूरी जीवनभर की कमाई, करीब ₹1.2 करोड़, बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में जमा कर दी। उनका मानना था कि यह सबसे सुरक्षित और “जीरो टेंशन” वाला निवेश है। लेकिन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ने चेतावनी दी है कि यह फैसला एक “साइलेंट मिस्टेक” साबित हो सकता है, क्योंकि FD में पैसा सुरक्षित तो रहता है, लेकिन समय के साथ उसकी खरीद क्षमता (Purchasing Power) लगातार घटती जाती है।
