सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने रिटेल इनवेस्टर्स के बीच फाइनेंशियल अवेयरनेस बढ़ाने को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि गलत जानकारियों, फर्जी ऐप्स और ऑनलाइन सलाह के आधार पर परिवार निवेश के फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिटेल इनवेस्टर्स का पार्टिसिपेशन बढ़ने के साथ डिजिटल रिस्क भी बढ़ा है। ऐसे में फाइनेंशियल अवेयरनेस बहुत जरूरी है।
