Get App

Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी को NHAI ने किया सस्पेंड, शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

Stock in Focus: NHAI ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक जानलेवा हादसे के बाद बिडिंग से सस्पेंड कर दिया है। कंपनी आरोपों से इनकार कर रही है, लेकिन जांच जारी है। ऐसे माहौल में शेयर में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। जानिए डिटेल।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 10:04 PM
Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी को NHAI ने किया सस्पेंड, शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल
Ashoka Buildcon का शेयर गुरुवार को BSE पर 3.11% की बढ़त के साथ ₹184.10 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी Ashoka Buildcon Ltd ने बताया कि NHAI ने मौजूदा और भविष्य की सभी बिड्स से एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। यह रोक तब तक भी लागू रह सकती है, जब तक एक्सपर्ट कमेटी की जांच पूरी नहीं हो जाती। यह कदम NH-66 के Aroor–Thuravoor Thekku सेक्शन पर छह-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के दौरान दो प्रीकास्ट PSC गर्डर्स गिरने की घटना के बाद उठाया गया।

इनमें से एक गर्डर एक कमर्शियल व्हीकल पर गिरा था, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस घटना पर कंपनी को 26 नवंबर 2025 को शाम 7:14 बजे NHAI से शो-कॉज नोटिस जारी हुआ था।

Ashoka Buildcon ने आरोप नकारे

Ashoka Buildcon ने कहा कि वह 'सम्मानपूर्वक इनकार' करती है कि पब्लिक सेफ्टी खतरे में थी। कंपनी के मुताबिक, हादसा हाइड्रोलिक जैक के अंदर सील डैमेज होने से अचानक फेल्योर की वजह से हुआ। गर्डर उस समय एक प्रतिबंधित निर्माण क्षेत्र (Prohibited construction zone) में जाने वाली गाड़ी पर गिरा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें