Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी Ashoka Buildcon Ltd ने बताया कि NHAI ने मौजूदा और भविष्य की सभी बिड्स से एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। यह रोक तब तक भी लागू रह सकती है, जब तक एक्सपर्ट कमेटी की जांच पूरी नहीं हो जाती। यह कदम NH-66 के Aroor–Thuravoor Thekku सेक्शन पर छह-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के दौरान दो प्रीकास्ट PSC गर्डर्स गिरने की घटना के बाद उठाया गया।
