Get App

Mrunal Thakur: ‘सर क्या खूबसूरत जर्नी है...’ डेटिंग रूमर्ड के बीच धनुष के पोस्ट पर मृणाल का कमेंट देख फैंस के कान हुए खड़े

Mrunal Thakur: डेटिंग की अफवाहों के बीच मृणाल ठाकुर ने धनुष की जमकर तारीफ की है। तेरे इश्क में रिलीज से पहले फिल्म को लेकर उनकी जर्नी की फोटो को एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 2:40 PM
Mrunal Thakur: ‘सर क्या खूबसूरत जर्नी है...’ डेटिंग रूमर्ड के बीच धनुष के पोस्ट पर मृणाल का कमेंट देख फैंस के कान हुए खड़े
डेटिंग रूमर्ड के बीच धनुष के पोस्ट पर मृणाल का कमेंट देख फैंस के कान हुए खड़े

Mrunal Thakur: धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरे इश्क में आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म की रिलीज़ से पहले, धनुष ने बनारस की अपनी हालिया ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और याद दिलाया कि यही वह जगह थी जहां आनंद एल राय की फिल्म रांझणा में 'कुंदन' का सफर शुरू हुआ था।

उनके पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट किया। उन्होंने धनुष और उनके फिल्मी सफ़र की खूब तारीफ़ की। उनके इस कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा है, खासकर उनके और धनुष के बीच चल रही डेटिंग की अफवाहों के बीच आया ये कमेंट लोगों को कुछ और ही इशारा दे रहा है।

बीते दिन धनुष ने बनारस से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से कुछ में तेरे इश्क में और रांझणा के निर्देशक आनंद एल राय भी नजर आ रहे हैं। अपने कैप्शन में उन्होंने अपने सफ़र को याद करते हुए लिखा, "यादों की उन गलियों में घूमना जहां से ये सब शुरू हुआ था। कुंदन। एक ऐसा किरदार जो एक दशक से भी ज़्यादा समय से मेरे साथ जुड़ा है। कुंदन का नाम आज भी बनारस की सकरी गलियों में गूंजता है, जब लोग मुझे पुकारते हैं और मैं अब भी मुड़कर मुस्कुरा देता हूं। अब उन्हीं गलियों से गुज़रना, उसी घर के सामने बैठना, उसी चाय की दुकान से चाय की चुस्की लेना और पवित्र गंगा के किनारे उस आदमी के साथ चलना जिसने मुझे कुंदन दिया, एक साइकल पूरा होने जैसा लगता है। अब शंकर का समय है। तेरे इश्क में...। हर हर महादेव।

View this post on Instagram

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें