बीते दिन धनुष ने बनारस से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से कुछ में तेरे इश्क में और रांझणा के निर्देशक आनंद एल राय भी नजर आ रहे हैं। अपने कैप्शन में उन्होंने अपने सफ़र को याद करते हुए लिखा, "यादों की उन गलियों में घूमना जहां से ये सब शुरू हुआ था। कुंदन। एक ऐसा किरदार जो एक दशक से भी ज़्यादा समय से मेरे साथ जुड़ा है। कुंदन का नाम आज भी बनारस की सकरी गलियों में गूंजता है, जब लोग मुझे पुकारते हैं और मैं अब भी मुड़कर मुस्कुरा देता हूं। अब उन्हीं गलियों से गुज़रना, उसी घर के सामने बैठना, उसी चाय की दुकान से चाय की चुस्की लेना और पवित्र गंगा के किनारे उस आदमी के साथ चलना जिसने मुझे कुंदन दिया, एक साइकल पूरा होने जैसा लगता है। अब शंकर का समय है। तेरे इश्क में...। हर हर महादेव।