Siddaramaiah Vs DK Shivakumar: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को ढाई साल पूरे होते ही मुख्यमंत्री बदलने की अटकले तेज है। इसको लेकर पार्टी में सत्ता संघर्ष तेज हो गया है। यह विवाद सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच 2023 में हुए सत्ता-साझेदारी समझौते के कारण उठा है। शिवकुमार समर्थक कई विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सत्ता को लेकर जारी खींचतान के बीच शुक्रवार (28 नवंबर) को सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार एक मंच पर साथ दिखाई दिए।
