Get App

2 घंटे तक 120 फीट ऊपर हवा अटकी रहीं 8 जानें, केरल के मुन्नार में स्काई डाइनिंग रेस्तरां में हुआ हादसा

केरल के मुन्नार में आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक स्काई डाइनिंग रेस्तरां का क्रेन अचानक खराब हो गया। इसके बाद होटल स्टाफ सहित आठ लोग जमीन से 120 फीट ऊपर फंस गए। इन लोगों को उतारने के लिए बकायदा बचाव अभियान चलाया गया और दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी लोग सुरक्षित नीचे आ गए।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 7:19 PM
2 घंटे तक 120 फीट ऊपर हवा अटकी रहीं 8 जानें, केरल के मुन्नार में स्काई डाइनिंग रेस्तरां में हुआ हादसा
इडुक्की के एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ये रेस्तरां कुछ महीने पहले ही शुरू किया गया है।

स्काई डाइनिंग यकीनन एक रोमांच पैदा करने वाला अनुभव है। लेकिन कभी-कभी रोमांचक लगने वाला ये अनुभव डरावना बन जाता है, जैसा कि केरल के मुन्नार में हुआ। यहां के स्काई डाइनिंग रेस्तरां में खाना खाने गए लोग और होटल के स्टाफ की सांसे उस समय लगभग थम गईं जब इनकी क्रेन खराब हो गई और ये लोग जमीन से 120 फीट ऊपर फंस गए। ये सभी लोग लगभग दो घंटे की मश्क्कत के बाद नीचे आ सके।

मुन्नार के अनाचल में नए खुले ‘स्काई डाइनिंग’ रेस्टोरेंट में शुक्रवार को करीब सर्विस स्टाफ सहित लगभग आठ टूरिस्ट डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे। इन्हें उतारने के लिए फायर फोर्स को बुलाना पड़ा। फायर फोर्स ने दो घंटे चले ऑपरेशन में सभी को सुरक्षित उतार लिया।

कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ रेस्तरां

इडुक्की के एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ये रेस्तरां कुछ महीने पहले ही शुरू किया गया है। इसका संचालन सदर्न स्काईज एरोडायनामिक्स द्वारा किया जाता है। 120 फीट की ऊंचाई पर बने इस स्काई डाइनिंग प्लेटफॉर्म पर एक बार में 16 लोग आ सकते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस रेस्तरां में खराबी के समय उस फेसिलिटी पर कथित तौर पर उत्तर भारत के टूरिस्ट सवार थे।

हाइड्रोलिक लीवर में आई खराबी

ऑपरेटर का कहना है कि क्रेन के हाइड्रोलिक लीवर में खराबी के कारण उसे नीचे नहीं उतारा जा सकता। प्राइवेट कंपनी ने शुरू में रस्सियों का इस्तेमाल करके खुद टूरिस्ट को बचाने की कोशिश की। जब वे नाकाम रहे, तो उन्होंने फायर फोर्स से मदद मांगी। इडुक्की कलेक्टर डॉ. दिनेसन चेरुवत ने पहले मनोरमा न्यूज को बताया, "मुझे मिली जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट को उठाने वाला इक्विपमेंट फंस गया है। फिलहाल, घबराने की कोई जरूरत नहीं है।"

दो घंटे अटकी रहीं सांसें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें