PM Modi Visit Karnataka: पीएम मोदी ने कर्नाटक में किया मेगा रोड शो, उडुपी में बोले- 'नया भारत झुकता नहीं हैं'

PM Modi visit Karnataka: पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों पर फूल बरसाए। रोडशो के पूरे रास्ते में भगवा रंग के तोरण लगे थे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के झंडे लहरा रहे थे। पीएम मोदी ने पहली बार 1993 में उडुपी की यात्रा की थी। उसके बाद वह 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उडुपी पहुंचे थे

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 2:18 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi visit Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के उडुपी में 'लक्ष गीता पाठन' में भाग लेने पहुंचे हैं

PM Modi visit Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (28 नवंबर) को कर्नाटक के उडुपी शहर में एक मेगा रोड शो कियापीएम मोदी मंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरेफिर एक विशेष हेलीकॉप्टर से उडुपी के लिए रवाना हुएप्रधानमंत्री यहां 'लक्ष गीता पाठन' में भाग लेने पहुंचे हैं। यह एक सामूहिक पाठ है जिसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालु भगवद गीता के श्लोकों का पाठ करेंगे। रोडशो के दौरान अपनी गाड़ी के रनिंग बोर्ड पर खड़े होकर प्रधानमंत्री ने रास्ते में खड़े उत्साही लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। वहां मौजूद लोगों ने उनके काफिले पर पुष्पवर्षा की।

पीएम मोदी ने भी सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों पर फूल बरसाए। रोडशो के पूरे रास्ते में भगवा रंग के तोरण लगे थे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के झंडे लहरा रहे थेपीएम मोदी ने पहली बार 1993 में उडुपी की यात्रा की थीउसके बाद वह 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उडुपी पहुंचे थेइस दौरान उन्होंने श्री कृष्ण मंदिर का दौरा किया था

इस दौरान पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उडुपी ने पांच दशक पहले नया शासन मॉडल पेश किया थाउन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में उडुपी की भूमिका को पूरा देश जानता हैप्रधानमंत्री ने कहा कि मंदिर आंदोलन में श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी के मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया गयाराम मंदिर में उडुपी के श्री माधवाचार्य को समर्पित एक विशेष द्वार है

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा नीति का मूल भाव यही है कि हम वसुधैव कुटुम्बकम भी कहते हैं और हम धर्मो रक्षति रक्षितः का मंत्र भी दोहराते हैंउन्होंने कहा कि हम लाल किले से श्री कृष्ण की करुणा का संदेश भी देते हैंजबकि उसी प्राचीर से मिशन सुदर्शन चक्र की उद्घोषणा भी करते हैं

प्रधानमंत्री ने कहा, "श्री कृष्ण हमें सबके कल्याण की बात सिखाते हैं और यही बात वैक्सीन मैत्री, सोलर अलायंस और वसुधैव कुटुम्बकम की हमारी नीतियों का आधार बनती हैं श्री कृष्ण ने गीता का संदेश युद्ध की भूमि पर दिया था और भगवदगीता हमें सिखाती है कि शांति और सत्य की स्थापना के लिए अत्याचारियों का अंत भी आवश्यक है"

पीएम मोदी ने कहा, "आज 'सबका साथ-सबका विकास, सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' जैसी हमारी नीतियों के पीछे भी भगवान श्री कृष्ण के इन्हीं श्लोकों की प्रेरणा हैभगवान श्री कृष्ण हमें गरीबों की सहायता का मंत्र देते हैंऔर इसी मंत्र की प्रेरणा आयुष्मान भारत और पीएम आवास जैसी योजना का आधार बन जाती हैभगवान श्री कृष्ण हमें नारी सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण का ज्ञान सिखाते हैंऔर उसी ज्ञान की प्रेरणा से देश नारीशक्ति वंदन अधिनियम का ऐतिहासिक निर्णय करता है"


प्रधानमंत्री ने कहा, "पहलगाम में आतंकवादी हमलों में हमारे कई नागरिकों की जान चली गई, जिनमें कनारा समुदाय के भाई-बहन भी शामिल हैं। पहले, जब ऐसी दुखद घटनाएं होती थीं, तो सरकारें अक्सर चुप रहती थीं। लेकिन यह नया भारत है। यह किसी के सामने झुकता नहीं है, न ही अपने लोगों की रक्षा करने के अपने कर्तव्य से पीछे हटता है। हम शांति स्थापित करना जानते हैं, और हम इसकी रक्षा करना भी जानते हैं।"

दार्शनिक कनकदास को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के उडुपी में ऐतिहासिक कनक मंडप का दौरा कियाइस दौरान 14वीं-15वीं शताब्दी के संत-दार्शनिक एवं कीर्तनकर कनकदास को पुष्पांजलि अर्पित कीउडुपी श्री कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के पश्चिम की ओर मुड़ने की पौराणिक घटना का श्रेय कनकदास को दिया जाता हैमंडप में कनकदास को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी श्रीकृष्ण मंदिर परिसर की ओर रवाना हुएयहां पर्याय पुथिगे मठ के सुगुनेन्द्र तीर्थ, मठ के दीवान और मंदिर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पारंपरिक रूप से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया

ये भी पढ़ें- Dhoni-Kohli VIDEO: धोनी ने विराट कोहली के लिए खुद ड्राइव की कार, रांची में हाई-प्रोफाइल पार्टी में ऋषभ पंत भी रहे मौजूद

पीएम मोदी ने मंदिर के गर्भगृह परिसर में समय बिताया और कनकदास की भक्ति के महत्व तथा मंदिर से जुड़ी स्थायी सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी लीश्रीकृष्ण मठ परिसर में प्रवेश करते ही मोदी का पूर्ण कुंभ स्वागत (पारंपरिक सम्मान के साथ स्वागत) किया गयाउन्हें चांदी से सुसज्जित तुलसी जप माला और शंख, चक्र, गदा और पद्म युक्त मुद्राएं भेंट की गईं। दक्षिण भारत में माधव और अधिकांश ब्राह्मण समुदाय अपने दैनिक पूजा अनुष्ठानों के लिए इनका उपयोग करते हैं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।