Get App

Yatharth Hospital Share Price: ब्लॉक डील के जरिए बिके 4.4 लाख शेयर, कीमत 8% फिसली

Yatharth Hospital Share Price: कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यथार्थ हॉस्पिटल का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 20.64 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी अगस्त 2023 में लिस्ट हुई थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 4:09 PM
Yatharth Hospital Share Price: ब्लॉक डील के जरिए बिके 4.4 लाख शेयर, कीमत 8% फिसली
यथार्थ हॉस्पिटल का मार्केट कैप 6800 करोड़ रुपये हो गया है।

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में 28 नवंबर को दिन में 9.5 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। BSE पर शेयर 697 रुपये के लो तक गया। दरअसल एक ब्लॉक डील में कंपनी की 0.55 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन के तहत कंपनी के 4.4 लाख शेयर 719.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिके। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 32 करोड़ रुपये रही। बायर और सेलर की डिटेल अभी पता नहीं चली है।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 707.30 रुपये पर सेटल हुआ। यथार्थ हॉस्पिटल का मार्केट कैप 6800 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी अगस्त 2023 में लिस्ट हुई थी। इसका 686.55 करोड़ रुपये का IPO 37.28 गुना भरा था।

शेयर 6 महीनों में 37 प्रतिशत मजबूत

यथार्थ हॉस्पिटल का शेयर 6 महीनों में 37 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 2 साल में यह 63 प्रतिशत की बढ़त देख चुका है। शेयर के लिए चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज नुवामा ने भी 'बाय' रेटिंग दी है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 843 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 345.35 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें