यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में 28 नवंबर को दिन में 9.5 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। BSE पर शेयर 697 रुपये के लो तक गया। दरअसल एक ब्लॉक डील में कंपनी की 0.55 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन के तहत कंपनी के 4.4 लाख शेयर 719.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिके। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 32 करोड़ रुपये रही। बायर और सेलर की डिटेल अभी पता नहीं चली है।
