Get App

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के लिए फराह खान ने कही बड़ी बात, आपको कप्तानी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है...

Bigg Boss 19: फराह खान ने अपने नए व्लॉग में बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट रह चुके अभिषेक बजाज के साथ कुकिंग के साथ बिग बॉस को लेकर खूब सारी बातें की हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 4:20 PM
Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के लिए फराह खान ने कही बड़ी बात, आपको कप्तानी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है...
गौरव खन्ना के लिए फराह खान ने कही बड़ी बात

Bigg Boss 19: फराह खान बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं। अक्सर वीकेंड के वार एपिसोड के दौरान सलमान खान की जगह इस रियलिटी शो को होस्ट करती रही हैं। कोरियोग्राफर अपने नए यूट्यूब व्लॉग में शो के इस सीजन में नजर आ चुके अभिषेक बजाज के घर पहुंची , जहां उन्होंने इस सीज़न, बाकी घरवालों को लेकर बातें की। बातचीत के दौरान, फराह ने कहा कि गौरव खन्ना कैप्टेंसी टास्क के पीछे भाग रहे हैं, और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों है।

अभिषेक के साथ बिग बॉस के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, "गौरव को तो जीतने ही नहीं दे रहे... पर वो भी पागल की तरह पता नहीं कप्तानी के पीछे क्यों भाग रहा है?।” वहीं फराह बोलीं पहले भी सिद्धार्थ शुक्ला और एमसी स्टेन दोनों अपने-अपने सीज़न में बिग बॉस के विजेता बनकर उभरे हैं।

अभिषेक ने आगे कहा, "यह इस बारे में ज़्यादा है कि आप हफ़्ते में क्या करते हैं।" फराह ने हामी भरते हुए कहा, "उसका और विनर बनने से कोई लेना देना नहीं है।"फराह ने इससे पहले सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर कहा था कि हालांकि उन्हें पहले से विनर चुनना पसंद नहीं है, लेकिन बिग बॉस 19 में उनके पसंदीदा गौरव खन्ना हैं।

इस बीच, टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर गौरव शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं। शो के बाकी प्रतियोगी अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, मालती चाहर और शहबाज बदेशा हैं। यह शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देखा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें