Hombale Films: साल 2025 वाकई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक दमदार साल रहा है, और इस दौरान होम्बले फिल्म्स ने देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन हाउस के तौर पर अपनी पहचान और मजबूत कर ली है। अपनी दो फ़िल्मों महाअवतार नरसिम्हा और कांतारा चैप्टर 1 के साथ इस बैनर ने सच में पर्दे पर राज किया, हर तरफ से ज़बरदस्त तारीफ़ें बटोरीं और बॉक्स ऑफिस पर भी गज़ब के नंबर हासिल किए।
