संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म Love and War का जादू रिलीज से पहले ही दर्शकों पर चढ़ने लगा है। हाल ही में रणबीर कपूर और विक्की कौशल की पहली झलक सामने आई, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। दोनों सितारों को एयरफोर्स यूनिफॉर्म में देखा गया, जहां वे एक फाइटर जेट के पास खड़े नजर आए। यह तस्वीर इंडस्ट्री हैंडल The Climax India द्वारा साझा की गई थी और इसके कैप्शन में लिखा गया कि रणबीर और विक्की MiG-21 के साथ आखिरी बार उड़ान भरते दिख रहे हैं।
