Get App

Ranbir Kapoor और Vicky Kaushal के Air Force लुक ने बढ़ाया ‘Love and War’ का क्रेज, फोटोज हुईं वायरल

Ranbir Kapoor और Vicky Kaushal की फिल्म Love and War से पहली झलक सामने आई, जिसमें दोनों एयरफोर्स यूनिफॉर्म में दिखे और सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 8:08 PM
Ranbir Kapoor और Vicky Kaushal के Air Force लुक ने बढ़ाया ‘Love and War’ का क्रेज, फोटोज हुईं वायरल

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म Love and War का जादू रिलीज से पहले ही दर्शकों पर चढ़ने लगा है। हाल ही में रणबीर कपूर और विक्की कौशल की पहली झलक सामने आई, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। दोनों सितारों को एयरफोर्स यूनिफॉर्म में देखा गया, जहां वे एक फाइटर जेट के पास खड़े नजर आए। यह तस्वीर इंडस्ट्री हैंडल The Climax India द्वारा साझा की गई थी और इसके कैप्शन में लिखा गया कि रणबीर और विक्की MiG-21 के साथ आखिरी बार उड़ान भरते दिख रहे हैं।

फोटो का असर

इस तस्वीर में दोनों कलाकारों ने पायलट जैसी शान बिखेरी। मूंछों वाला लुक, एविएटर चश्मा और आत्मविश्वास से भरी बॉडी लैंग्वेज ने उन्हें एक-दूसरे का हमशक्ल बना दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस लुक को लेकर अलग-अलग राय दी। कुछ ने इसे पावरफुल और आइकॉनिक बताया, तो कुछ ने कहा कि यह लुक थोड़ा ओवरड्रामैटिक लग रहा है। यही वजह है कि यह पहली झलक दर्शकों को बांटती हुई नजर आई कुछ लोग बेहद उत्साहित हैं, जबकि कुछ आलोचना कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें