Get App

Meesho का आईपीओ 3 दिसंबर को आएगा, जानिए इस इश्यू के बारे में सबसे जरूरी बातें

मीशो का इश्यू एंकर इनवेस्टर्स के लिए 2 दिसंबर को ओपन हो जाएगा। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह 3 दिसंबर को खुलेगा। इस इश्यू में 5 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है। कंपनी शेयरों का एलॉटमेंट 8 दिसंबर तक कर देगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 10:24 PM
Meesho का आईपीओ 3 दिसंबर को आएगा, जानिए इस इश्यू के बारे में सबसे जरूरी बातें
मीशो एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु है।

मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर को आएगा। कंपनी आईपीओ में 4,250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल होगा। ओएफएस के तहत प्रमोटर्स 10.55 करोड़ शेयर बेचेंगे। मीशो एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु है। 3 दिसंबर को ही एक और आईपीओ ओपन होगा।

मीशो में कई बड़े इनवेस्टर्स का निवेश

Meesho में कई बड़े इनवेस्टर्स ने इनवेस्ट किया है। इनमें Elevation Capital, Peak XV Partners, Prosus और SoftBank शामिल हैं। ओएफएस में Elevation Capital, Peak XV Partners, Golden Summit और Y Combinator अपने शेयर बेचेंगे। ई-कॉमर्स मार्केट में मेशो का मुकाबला फ्लिपकार्ट और एमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियों से है।

5 दिसंबर तक किया जा सकता है निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें