मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर को आएगा। कंपनी आईपीओ में 4,250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल होगा। ओएफएस के तहत प्रमोटर्स 10.55 करोड़ शेयर बेचेंगे। मीशो एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु है। 3 दिसंबर को ही एक और आईपीओ ओपन होगा।
