ICICI Prudential AMC IPO: एसेट मैनेजमेंट के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रू एएमसी आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। इसके आईपीओ को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी भी मिल चुकी है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस आईपीओ को अगले महीने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करने की है और लिस्टिंग 19 दिसंबर तक करने की है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा। इस आईपीओ के तहत ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी (Prudential Plc) ऑफर फॉर सेल के जरिए अपने शेयर बेचेगी।
