Get App

ICICI Prudential AMC IPO: ICICI Group की मार्केट में पांचवी एंट्री की तैयारी, आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी

ICICI Prudential AMC IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईपीओ को लेकर फरवरी में ही संकेत मिल गया था। अब सेबी से इसकी मंजूरी मिल गई है। अगर यह लिस्टिंग होती है तो आईसीआईसीआई ग्रुप की यह स्टॉक मार्केट में पांचवी एंट्री होगी। जानिए आईपीओ को लेकर कंपनी का प्लान क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 12:16 PM
ICICI Prudential AMC IPO: ICICI Group की मार्केट में पांचवी एंट्री की तैयारी, आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी
ICICI Prudential AMC IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा।

ICICI Prudential AMC IPO: एसेट मैनेजमेंट के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रू एएमसी आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। इसके आईपीओ को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी भी मिल चुकी है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस आईपीओ को अगले महीने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करने की है और लिस्टिंग 19 दिसंबर तक करने की है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा। इस आईपीओ के तहत ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी (Prudential Plc) ऑफर फॉर सेल के जरिए अपने शेयर बेचेगी।

ICICI Prudential AMC IPO: खास बातें

देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा। मनीकंट्रोल को सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस आईपीओ के लिए कंपनी ने $1200 करोड़ (₹1,07,091 करोड़)-$1250 करोड़ (₹1,11,438 करोड़) ने वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा है। चूंकि ब्रिटिश कंपनी प्रूडेंशियल पीएलसी ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जिससे आईपीओ का साइज $120 करोड़ से $125 करोड़ के बीच होने की संभावना है।

ICICI Group की होगी पांचवी लिस्टिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें