Get App

Aequs IPO की ओपनिंग 3 दिसंबर से, रहेंगे ₹670 करोड़ के नए शेयर; किन दिग्गजों का लगा है पैसा

Aequs IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं। एक्वस ने प्री-IPO फंडिंग राउंड के तहत लगभग 144 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:40 PM
Aequs IPO की ओपनिंग 3 दिसंबर से, रहेंगे ₹670 करोड़ के नए शेयर; किन दिग्गजों का लगा है पैसा
Aequs के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 दिसंबर को हो सकती है।

कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फर्म एक्वस लिमिटेड का IPO 3 दिसंबर को खुलने जा रहा हे। कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स और एयरोस्पेस पार्ट्स में स्पेशलाइजेशन रखती है। इसके पब्लिक इश्यू में 670 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2.03 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। एंकर इनवेस्टर 2 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, IPO 5 दिसंबर को बंद होगा।

अभी इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा नहीं हुई है। अलॉटमेंट 8 दिसंबर को फाइनल होगा। Aequs के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 दिसंबर को हो सकती है। कंपनी के प्रमोटर अरविंद शिवपुत्रप्पा मेलिगेरी, एक्वस मैन्युफैक्चरिंग इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेलिगेरी प्राइवेट फैमिली फाउंडेशन और द मेलिगेरी फाउंडेशन हैं।

नवंबर की शुरुआत में एक्वस ने प्री-IPO फंडिंग राउंड के तहत SBI फंड्स मैनेजमेंट, DSP इंडिया फंड और थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड से लगभग 144 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने इस साल जून में कॉन्फिडेंशियल तरीके से सेबी के पास IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। मंजूरी सितंबर में मिली।

प्रोडक्ट्स में क्या-क्या शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें