कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फर्म एक्वस लिमिटेड का IPO 3 दिसंबर को खुलने जा रहा हे। कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स और एयरोस्पेस पार्ट्स में स्पेशलाइजेशन रखती है। इसके पब्लिक इश्यू में 670 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2.03 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। एंकर इनवेस्टर 2 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, IPO 5 दिसंबर को बंद होगा।
