
हालांकि ब्रॉडर मार्केट ने इस तेजी में भाग नहीं लिया। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में रहे।
सेक्टोरल मोर्चे पर भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, आईटी और प्राइवेट बैंकों के इंडेक्स में हल्की मजबूती रही। वहीं ऑटो और FMCG शेयर लगभग सपाट रहे। PSU बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स दबाव में रहे और लाल निशान में बंद हुए। फार्मा शेयरों में भी खास हलचल नहीं दिखी और यह सेक्टर सपाट रहा।
निवेशकों के ₹53,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 474.39 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 474.92 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 53,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 53,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 2.27 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर 0.82 फीसदी से लेकर 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटरनल (Eternal) का शेयर 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 0.97 फीसदी से लेकर 1.42 फीसदी तक की गिरावट रही।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
4,327 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,327 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,990 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,158 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 179 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 122 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 144 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।