Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो का पब्लिक इश्यू 3 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर सेट किया गया है। IPO में 4250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 10.55 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। IPO का साइज 5421 करोड़ रुपये है। एंकर इनवेस्टर 2 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 5 दिसंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 8 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 दिसंबर को हो सकती है।
