Get App

GAIL Share Price: टैरिफ में उम्मीद से कम बढ़ोतरी, शेयर धड़ाम, 6% की भारी गिरावट से सहमे निवेशक

GAIL Share Price: लंबे समय से ट्रांसमिशन टैरिफ में बदलाव का इंतजार हो रहा था और अब जब हुआ तो उम्मीद से कम बढ़ोतरी पर गेल के शेयरहोल्डर्स निराश हो गए। इस वजह गेल के शेयर धड़ाम हो गए। जानिए टैरिफ कितना बढ़ा है, कितने की उम्मीद थी और इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 4:21 PM
GAIL Share Price: टैरिफ में उम्मीद से कम बढ़ोतरी, शेयर धड़ाम, 6% की भारी गिरावट से सहमे निवेशक
GAIL की मांग थी कि ट्रांसमिशन टैरिफ को बढ़ाकर प्रति MMBtu ₹78 किया जाए लेकिन 33% की बढ़ोतरी की मांग के मुकाबले 12% की बढ़ोतरी हुई है।

GAIL Share Price: महारत्न कंपनी गेल के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि गुरुवार की देर शाम पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने ट्रांसमिशन टैरिफ रिविजन ऑर्डर जारी कर दिए और इसमें टैरिफ को उम्मीद से कम बढ़ाया गया है। लंबे से इस रिविजन का इंतजार हो रहा था और जब यह आया भी तो कम बढ़ोती पर इसके शेयर धड़ाम हो गए और 6% से अधिक नीचे आ गए। आज बीएसई पर यह 4.19% की गिरावट के साथ ₹176.10 पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 6.53% टूटकर ₹171.80 तक आ गया था। पिछले साल 6 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹213.30 पर था जिससे तीन ही महीने में यह 29.40% टूटकर 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹150.60 पर आ गया था।

अब कितना है टैरिफ और क्या थी मार्केट की उम्मीद?

रिवाइज्ड टैरिफ के मुताबिक नए ट्रांसमिशन टैरिफ को अब प्रति MMBtu (मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट) ₹65.7 कर दिया है जोकि पहले ₹58.6 था। इस टैरिफ में 12% की बढ़ोतरी की गई है। वहीं कंपनी की मांग थी कि इसे बढ़ाकर प्रति MMBtu ₹78 किया जाए यानी कि 33% की बढ़ोतरी की मांग के मुकाबले 12% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का भी अनुमान था कि टैरिफ में 20% की बढ़ोतरी होगी। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में गेल के मैनेजमेंट ने कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी से इस साल कंपनी का ट्रांसमिशन ईबीआईटीडीए ₹1200 बढ़ेगा और अगले साल करीब ₹1350 करोड़ जुड़ेगा।

GAIL के शेयरों पर क्या रुझान है ब्रोकरेज फर्मों का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें