GAIL Share Price: महारत्न कंपनी गेल के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि गुरुवार की देर शाम पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने ट्रांसमिशन टैरिफ रिविजन ऑर्डर जारी कर दिए और इसमें टैरिफ को उम्मीद से कम बढ़ाया गया है। लंबे से इस रिविजन का इंतजार हो रहा था और जब यह आया भी तो कम बढ़ोती पर इसके शेयर धड़ाम हो गए और 6% से अधिक नीचे आ गए। आज बीएसई पर यह 4.19% की गिरावट के साथ ₹176.10 पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 6.53% टूटकर ₹171.80 तक आ गया था। पिछले साल 6 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹213.30 पर था जिससे तीन ही महीने में यह 29.40% टूटकर 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹150.60 पर आ गया था।
