Nippon Life India एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने Nippon India म्यूचुअल फंड के माध्यम से Teamlease Services लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.9468 प्रतिशत कर दी है। यह हिस्सेदारी ओपन मार्केट खरीदारी के माध्यम से बढ़ाई गई है, जिससे उनके पास 2,47,063 शेयर और आ गए हैं।
