Get App

IPO मार्केट ने 2025 में तोड़े रिकॉर्ड, जुटाए गए फंड का आंकड़ा ₹1.6 लाख करोड़ के पार; अभी और एक महीना है बाकी

भारत इस साल दुनिया भर में IPO वॉल्यूम में चौथे स्थान पर है। 2025 में औसत IPO गेन अब तक 9 प्रतिशत रहा है। इस साल अब तक IPO से जुटाए गए पैसों में से लगभग आधा अमाउंट अकेले सितंबर में जुटाया गया। यह साल निवेशकों के बड़े पैमाने पर एग्जिट के मामले में भी खास रहा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 10:43 AM
IPO मार्केट ने 2025 में तोड़े रिकॉर्ड, जुटाए गए फंड का आंकड़ा ₹1.6 लाख करोड़ के पार; अभी और एक महीना है बाकी
साल 2024 में मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियों ने IPO के जरिए 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

मेनबोर्ड सेगमेंट में मीशो लिमिटेड, एक्वस लिमिटेड और विद्या वायर्स लिमिटेड के IPO अगले महीने यानि कि दिसंबर में लॉन्च हो रहे हैं। तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके बाद साल 2025 में बड़े IPO के जरिए जुटाए जाने वाले पैसों का आंकड़ा 1.6 लाख करोड़ रुपये के मार्क को पार कर गया है। यह रिकॉर्ड हाई है। अभी साल खत्म होने में एक महीना बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़कर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये तक जा सकता है। साल 2024 में मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियों ने IPO के जरिए 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

दिलचस्प बात यह है कि इस साल अब तक IPO से जुटाए गए पैसों में से लगभग आधा अमाउंट अकेले सितंबर में जुटाया गया। दिसंबर की शुरुआत में खुल रहे 3 बड़े IPO की बात करें तो मीशो लगभग 5421 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है। एक्वस लिमिटेड लगभग 921 करोड़ रुपये और विद्या वायर्स लगभग 300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

निवेशकों ने बड़े पैमाने पर किया एग्जिट

यह साल निवेशकों के बड़े पैमाने पर एग्जिट के मामले में भी खास रहा है। प्रमोटर्स, प्राइवेट इक्विटी फर्म्स और वेंचर कैपिटल फंड्स ने IPOs में ऑफर फॉर सेल के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे। दिसंबर में आ रहे IPO से इस आंकड़े के और बढ़ने का अनुमान है। साल 2024 में OFS के जरिए 95300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे। वहीं नए शेयरों को जारी कर 64500 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें