मेनबोर्ड सेगमेंट में मीशो लिमिटेड, एक्वस लिमिटेड और विद्या वायर्स लिमिटेड के IPO अगले महीने यानि कि दिसंबर में लॉन्च हो रहे हैं। तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके बाद साल 2025 में बड़े IPO के जरिए जुटाए जाने वाले पैसों का आंकड़ा 1.6 लाख करोड़ रुपये के मार्क को पार कर गया है। यह रिकॉर्ड हाई है। अभी साल खत्म होने में एक महीना बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़कर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये तक जा सकता है। साल 2024 में मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियों ने IPO के जरिए 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।
