रेफ्रिजरेंट गैस बनाने वाली रेफेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर 28 नवंबर को दिन में 13.5 प्रतिशत तक चढ़ गया। बीएसई पर शेयर 363.60 रुपये के हाई तक गया। रेफेक्स ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसे एक बड़ी कंपनी से पॉन्ड/बॉटम ऐश की खुदाई, लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन का एक ऑर्डर मिला है। यह लगभग 100 करोड़ रुपये का है। इसे 4 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। यह पूरी तरह घरेलू ऑर्डर है और इसे देने वाली एंटिटी का रेफेक्स के प्रमोटर्स या ग्रुप की कंपनियों से कोई नाता नहीं है।
