MS Dhoni drives for Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज रविवार 30 नवंबर से रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली है। इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गुरुवार (27 नवंबर) को रांची में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनके घर पर मुलाकात की। विराट कोहली, ऋषभ पंत और रुतुराज गायकवाड़ हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल होने धोनी के घर पहुंचे थे। इस मुलाकात के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं। एक वायरल वीडियो में एमएस धोनी खुद एसयूवी कार ड्राइव करके विराट कोहली को होटल छोड़ने जा रहे हैं। यह वीडियो दोस्ती की ऐसी मिसाल पेश करता है।
