Get App

Dhoni-Kohli VIDEO: धोनी ने विराट कोहली के लिए खुद ड्राइव की कार, रांची में हाई-प्रोफाइल पार्टी में ऋषभ पंत भी रहे मौजूद

MS Dhoni-Virat Kohli Video: विराट कोहली, ऋषभ पंत और रुतुराज गायकवाड़ हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल होने एमएस धोनी के घर पहुंचे थे। इस मुलाकात के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं। एक वायरल वीडियो में एमएस धोनी खुद एसयूवी कार ड्राइव करके विराट कोहली को होटल छोड़ने जा रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 12:28 PM
Dhoni-Kohli VIDEO: धोनी ने विराट कोहली के लिए खुद ड्राइव की कार, रांची में हाई-प्रोफाइल पार्टी में ऋषभ पंत भी रहे मौजूद
विराट कोहली ने गुरुवार रात रांची में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनके घर पर मुलाकात की

MS Dhoni drives for Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज रविवार 30 नवंबर से रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली है। इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गुरुवार (27 नवंबर) को रांची में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनके घर पर मुलाकात की। विराट कोहली, ऋषभ पंत और रुतुराज गायकवाड़ हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल होने धोनी के घर पहुंचे थे। इस मुलाकात के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं। एक वायरल वीडियो में एमएस धोनी खुद एसयूवी कार ड्राइव करके विराट कोहली को होटल छोड़ने जा रहे हैंयह वीडियो दोस्ती की ऐसी मिसाल पेश करता है

फैंस को सबसे अधिक खुशी इस बात से हुई कि इस पार्टी के बाद धोनी खुद कोहली को अपनी कार में बिठाकर होटल छोड़ने जा रहे थेवायरल क्लिप में धोनी गाड़ी चला रहे हैं और कोहली उनके बगल में बैठे हुए हैं। दोनों सड़कों पर जमा हुए खुश फैंस का हाथ हिला रहे थे। कुछ ही मिनटों में यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर छा गईकई फैंस ने इसे 'साल का सबसे बड़ा पल' करार दिया

पंत और गायकवाड़ ने भी भारत के पूर्व कप्तान से भी मुलाकात कीजब भी नेशनल क्रिकेट टीम धोनी के होमटाउन में खेलती है तो खिलाड़ी उनके घर जरूर जाते हैंपंत लंबे समय से धोनी को अपना मेंटर मानते हैंवह टीम के साथियों के साथ पहुंचेजबकि गायकवाड़ अपने IPL कप्तान के साथ आसानी से घुलमिल गए हैं।

यह मुलाकात भारतीय टीम के लिए एक अहम मौके पर हुई। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ODI टीम की कमान संभाल रहे हैं। टीम निराशाजनक टेस्ट सीरीज के बाद जल्दी से वापसी करना चाह रही है। ODI सेटअप में वापसी कर रहे कोहली से भारत की बैटिंग को मजबूत करने की उम्मीद है। धोनी के घर पर उनकी मौजूदगी ने न सिर्फ फैंस में उत्साह बढ़ाया। बल्कि टीम में नई एनर्जी और एकजुटता का भी प्रतीक था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें