Imran Khan Death News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इमरान खान की अदियाला जेल में हत्या कर दी गई। इसके बाद से उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच इमरान खान के बेटे कासिम खान ने खुद सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान सरकार से अपने पिता के जिंदा होने का सबूत मांगा है। कासिम ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार उनके पिता को जेल में आइसोलेशन में रख रही है। परिवार से किसी को भी खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
कासिम ने कहा कि उनके पास पिता इमरान खान के जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है। X पर एक कड़े शब्दों वाले पोस्ट में उन्होंने कहा, "परिवार के पास जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है।" उन्होंनेे चेतावनी दी है कि अगर कुछ हुआ तो पूर्व पीएम की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
कासिम ज्यादातर समय पाकिस्तान से बाहर रहे हैं। वह फ्रंट-लाइन पॉलिटिक्स से दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने 845 दिन अरेस्ट में बिताए हैं। अब उन्हें छह हफ्तों के लिए डेथ-रो सेल में रखा गया है। उन्होंने लिखा, "मेरे पिता 845 दिनों से अरेस्ट में हैं। पिछले छह सप्ताह से उन्हें जीरो ट्रांसपेरेंसी के साथ डेथ सेल में अकेले रखा गया है।"
कासिम ने कहा कि कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद उन्हें बेसिक हक भी नहीं दिए गए। उन्होंने पोस्ट किया, "उनकी बहनों को हर बार मिलने नहीं दिया गया। कोई फोन कॉल नहीं हुई। कोई मीटिंग नहीं हुई। उनके जिंदा होने का कोई सबूत नहीं मिला। मेरा और मेरे भाई का अपने पिता से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ।"
जानकारी को जानबूझकर ब्लैकआउट करने को कासिम ने पाकिस्तानी सरकार पर अपने पिता की हालत छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से ब्लैकआउट कोई सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं है। यह उनकी हालत छिपाने और हमारे परिवार को यह जानने से रोकने की जानबूझकर की गई कोशिश है कि वह सुरक्षित हैं या नहीं।"
कासिम ने ग्लोबल संस्थाओं से मामले में दखल देने की अपील की है। उन्होंने कहा, "मैं इंटरनेशनल कम्युनिटी, ग्लोबल ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन और हर डेमोक्रेटिक आवाज से अपील करता हूं कि वे तुरंत दखल दें। जिंदगी का सबूत मांगें... कोर्ट के आदेश के मुताबिक मिलने की इजाजत दें..इस अमानवीय अकेलेपन को खत्म करें और पाकिस्तान के सबसे पॉपुलर पॉलिटिकल लीडर की रिहाई की मांग करें, जिन्हें सिर्फ पॉलिटिकल वजहों से हिरासत में रखा गया है।"
भारी प्रदर्शन के बीच जेल अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि इमरान खान अदियाला जेल में पूरी तरह स्वस्थ हैं। जेल अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर खान की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जारी अफवाहों को खारिज किया। अदियाला जेल प्रशासन ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेतृत्व को इमरान खान के स्वास्थ्य के बारे में सूचित कर दिया गया है। पीटीआई प्रमुख को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।"
73 वर्षीय खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इमरान खान की मौत के अपुष्ट दावे शेयर किए हैं। कुछ विदेशी मीडिया ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर कथित अफवाहों पर खबरें प्रकाशित की हैं। गुरुवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'इमरान खान कहां हैं?' ट्रेंड कर रहा था। जेल अधिकारियों ने बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर खान की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में किए जा रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।
बहनों को नहीं मिली मिलने की इजाजत
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब इमरान खान की तीन बहनों को पिछले छह हफ्तों से उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इससे वे पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रही हैं। हाल में खान की बहनों ने अदियाला जेल के बाहर धरना भी दिया था। अदियाला जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इमरान खान को अदियाला जेल से स्थानांतरित करने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।
जेल प्रशासन ने कहा, "इमरान खान अदियाला जेल में हैं और स्वस्थ हैं। उनके शिफ्टिंग के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे दावे निराधार हैं।" खान की पार्टी ने मांग की है कि सरकार इमरान खान से मुलाकातों पर लगे अघोषित प्रतिबंध को हटाए। पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के बीच तुरंत मुलाकात की व्यवस्था करे।