Get App

Kiara Advani Daughter Name: हमारी प्रेयर से लेकर हमारी बाहों तक..., पहली तस्वीर शेयर कर कियारा-सिद्धार्थ ने बेटी का नाम किया रिवील

Kiara Advani Daughter Name: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने महीनों बाद अपनी बेटी का नाम फैंस को बता दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली तस्वीर शेयर कर नाम रिवील किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 12:09 PM
Kiara Advani Daughter Name: हमारी प्रेयर से लेकर हमारी बाहों तक..., पहली तस्वीर शेयर कर कियारा-सिद्धार्थ ने बेटी का नाम किया रिवील
पहली तस्वीर शेयर कर कियारा-सिद्धार्थ ने बेटी का नाम किया रिवील

Kiara Advani Daughter Name: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने इसी साल जुलाई में अपनी नन्ही परी का वेलकम किया है। अब कपल ने लगभग 3 महीने बाद बेटी का नाम रिवील किया है। इस बात की जानकारी दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए दी है। हाल में ही मां-पापा बने सिड और कियारा ने बेटी के छोटे-छोटे पैरों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बुने हुए सफेद जूते पहने हुए हैं। दोनों अपने हाथों में उसे पकड़े हुए हैं।

पोस्ट के कैप्शन में कियारा ने लिखा कि हमारी प्रार्थनाओं से लेकर हमारी बाहों तक, हमारा मैजिकल आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी का नाम अंग्रेजी और हिंदी सरायाह मल्होत्रा दोनों भाषा में लिखा। फैंस इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी नन्ही परी को आशीर्वाद दे रहे हैं। फरवरी 2023 में हुई उनकी शादी के बाद से ये कपल फैंस का और चहेता बन गया है।

कुछ ही मिनटों में इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट में खूब विशेश दिए हैं। डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने दिल वाले इमोजी शेयर किया, जबकि फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपना प्यार और आशीर्वाद दिया। इस पोस्ट पर लगभग हज़ार कमेंट्स का कुछ पल में ही आ गए।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें