Refex Industries Share Price: रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 28 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.5 फीसदी तक उछलकर 363.60 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। यह ऑर्डर पॉन्ड ऐश और बॉटम ऐश की खुदाई, लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा है। यह काम एक बड़े घरेलू बिजनेस समूह ने दिया है और इसे चार महीने में पूरा किया जाएगा।
