Get App

Refex Industries Shares: स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 13.5% उछले, मिला ₹100 करोड़ का नया ऑर्डर

Refex Industries Share Price: रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 28 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.5 फीसदी तक उछलकर 363.60 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। यह ऑर्डर पॉन्ड ऐश और बॉटम ऐश की खुदाई, लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 12:34 PM
Refex Industries Shares: स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 13.5% उछले, मिला ₹100 करोड़ का नया ऑर्डर
Refex Industries Share Price: कंपनी को नया ऑर्ड एक बड़े घरेलू बिजनेस समूह ने दिया है और इसे चार महीने में पूरा किया जाएगा

Refex Industries Share Price: रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 28 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.5 फीसदी तक उछलकर 363.60 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। यह ऑर्डर पॉन्ड ऐश और बॉटम ऐश की खुदाई, लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा है। यह काम एक बड़े घरेलू बिजनेस समूह ने दिया है और इसे चार महीने में पूरा किया जाएगा।

पूरा काम कंपनी संभालेगी

इस प्रोजेक्ट के तहत Refex Industries खुदाई, लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन- पूरा ऑपरेशन मैनेज करेगी। कंपनी ने यह भी साफ किया कि यह पूरी तरह घरेलू ऑर्डर है और इसे देने वाली इकाई से प्रमोटर्स या ग्रुप कंपनियों का कोई संबंध नहीं है।

पहले भी मिला था बड़ा प्रोजेक्ट

सितंबर में Refex Industries की सहायक Venwind Refex Power Ltd (VRPL) को एक प्रमुख स्वतंत्र बिजली उत्पादक से बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट मिला था। VRPL ने गुजरात में विंड प्रोजेक्ट्स के लिए विंड टरबाइन जेनरेटर (WTGs) और ट्यूबलर टावर की सप्लाई को लेकर टर्म शीट साइन की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें