Meesho IPO : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म MEESHO का आईपीओ 3 दिसंबर को खुल रहा है। जबकि इसकी क्लोजिंग 5 दिसंबर को होगी। इसका प्राइस बैंड 105 से 111 रुपए प्रति शेयर है। वहीं, इश्यू साइस 5421 करोड़ रुपए का है, जिसमें 4250 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू है। वहीं, 1,171 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है। आईपीओ की लॉट साइज 135 शेयर की है। बता दें कि मीशो ने अपने IPO के लिए इस साल जुलाई में कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। इस आईपीओ को SEBI से अक्टूबर 2025 में मंजूरी मिली। कंपनी के प्रमोटर विदित आत्रे और संजीव कुमार हैं। आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, एक्सिस कैपिटल और सिटीग्रुप को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है। वहीं, इसकी रजिस्ट्रार, Kfin Technologies है।
