Aequs IPO की ओपनिंग 3 दिसंबर से, रहेंगे ₹670 करोड़ के नए शेयर; किन दिग्गजों का लगा है पैसा

Aequs IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं। एक्वस ने प्री-IPO फंडिंग राउंड के तहत लगभग 144 करोड़ रुपये जुटाए

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
Aequs के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 दिसंबर को हो सकती है।

कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फर्म एक्वस लिमिटेड का IPO 3 दिसंबर को खुलने जा रहा हे। कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स और एयरोस्पेस पार्ट्स में स्पेशलाइजेशन रखती है। इसके पब्लिक इश्यू में 670 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2.03 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। एंकर इनवेस्टर 2 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, IPO 5 दिसंबर को बंद होगा।

अभी इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा नहीं हुई है। अलॉटमेंट 8 दिसंबर को फाइनल होगा। Aequs के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 दिसंबर को हो सकती है। कंपनी के प्रमोटर अरविंद शिवपुत्रप्पा मेलिगेरी, एक्वस मैन्युफैक्चरिंग इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेलिगेरी प्राइवेट फैमिली फाउंडेशन और द मेलिगेरी फाउंडेशन हैं।

नवंबर की शुरुआत में एक्वस ने प्री-IPO फंडिंग राउंड के तहत SBI फंड्स मैनेजमेंट, DSP इंडिया फंड और थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड से लगभग 144 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने इस साल जून में कॉन्फिडेंशियल तरीके से सेबी के पास IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। मंजूरी सितंबर में मिली।


प्रोडक्ट्स में क्या-क्या शामिल

एक्वस मुख्य रूप से एयरोस्पेस सेगमेंट में काम करती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को भी शामिल किया है। इसके कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में कुकवेयर और छोटे होम अप्लायंसेज शामिल हैं। प्लास्टिक प्रोडक्ट्स में आउटडोर टॉयज, फिगरिन, टॉय व्हीकल शामिल हैं। कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए कंपोनेंट जैसे पोर्टेबल कंप्यूटर और स्मार्ट डिवाइसेज की पेशकश भी करती है।

ICICI Prudential AMC IPO: ICICI Group की मार्केट में पांचवी एंट्री की तैयारी, आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी

Aequs में एमिकस कैपिटल, अमांसा कैपिटल, स्टीडव्यू कैपिटल, इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति के फैमिली ऑफिस 'कैटामारन', स्पार्टा ग्रुप जैसे बड़े निवेशकों का पैसा लगा है। इसकी भारत, फ्रांस और USA में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा ​क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।