Sudeep Pharma IPO: सुदीप फार्मा IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज, 26 नवंबर को फाइनल होने वाला है। ₹895 करोड़ का आईपीओ निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा था। 21 से 25 नवंबर के बीच इस इश्यू के लिए बोली लगाई गई थी और इसे ऑफर साइज के मुकाबले 94 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। इसके लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ आइए आपको बताते हैं कैसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस।
सुदीप फार्मा IPO का प्राइस बैंड ₹563-593 प्रति शेयर तय किया गया था। ₹895 करोड़ जुटाने के लिए यह IPO लाया गया था, जिसमें ₹95 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा ₹800 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल था। कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त ₹75.81 करोड़ का उपयोग गुजरात की नंदेसरी फैसिलिटी में उत्पादन लाइन के लिए मशीनरी की खरीद हेतु पूंजीगत व्यय के लिए करेगी, जबकि शेष का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका
आवेदक अपनी आवेदन संख्या या PAN नंबर का उपयोग करके आवंटन की स्थिति को आधिकारिक रजिस्ट्रार, BSE या NSE की वेबसाइट पर देख सकते हैं:
1. रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें
वेबसाइट खोलें: रजिस्ट्रार (MUFG Intime India) की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाएं।
कंपनी चुनें: ड्रॉपडाउन मेनू से 'सुदीप फार्मा' (Sudeep Pharma) चुनें।
विवरण भरें: आप PAN, आवेदन संख्या या DP क्लाइंट ID में से किसी एक का विवरण भरकर 'Submit' करें।
स्थिति देखें: आपके सामने आवंटन की स्थिति दिखाई देगी।
2. NSE की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें
वेबसाइट खोलें: NSE की वेबसाइट के सीधे लिंक पर जाएं।
कंपनी सिंबल: 'Equity & SME IPO bid details' का चयन करते हुए कंपनी 'Sudeep Pharma' को चुनें।
विवरण भरें: अपना IPO एप्लीकेशन नंबर या PAN विवरण भरकर 'Submit' करें।
3. BSE की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें
वेबसाइट खोलें: BSE की वेबसाइट खोलें, 'Investors' और फिर 'Status of Issue Application' पर जाएं।
एप्लीकेशन स्टेटस चेक: 'Application Status Check' पर क्लिक करें।
विवरण भरें: 'इश्यू टाइप' में 'Equity' और 'Issue Name' में कंपनी का नाम भरें।
PAN नंबर: अपना PAN नंबर दर्ज करें और 'Search' पर क्लिक करें।
सुदीप फार्मा के अनलिस्टेड शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में लिस्टिंग से पहले गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, यह अभी भी मजबूत बना हुआ है। Investorgain के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर IPO मूल्य पर लगभग 15% प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह प्रीमियम 23 नवंबर को दर्ज किए गए 20.40% से कम है। वहीं IPO Watch के अनुसार, GMP 14.33% दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि सुदीप फार्मा आईपीओ के शेयर 28 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने है।