मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर को आएगा। कंपनी आईपीओ में 4,250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल होगा। ओएफएस के तहत प्रमोटर्स 10.55 करोड़ शेयर बेचेंगे। मीशो एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु है। 3 दिसंबर को ही एक और आईपीओ ओपन होगा।
मीशो में कई बड़े इनवेस्टर्स का निवेश
Meesho में कई बड़े इनवेस्टर्स ने इनवेस्ट किया है। इनमें Elevation Capital, Peak XV Partners, Prosus और SoftBank शामिल हैं। ओएफएस में Elevation Capital, Peak XV Partners, Golden Summit और Y Combinator अपने शेयर बेचेंगे। ई-कॉमर्स मार्केट में मेशो का मुकाबला फ्लिपकार्ट और एमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियों से है।
5 दिसंबर तक किया जा सकता है निवेश
मनीकंट्रोल ने पिछले हफ्ते बताया था कि मीशो आईपीओ के लिए 52,500 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन चाहती है। मीशो का इश्यू एंकर इनवेस्टर्स के लिए 2 दिसंबर को ओपन हो जाएगा। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह 3 दिसंबर को खुलेगा। इस इश्यू में 5 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है। कंपनी शेयरों का एलॉटमेंट 8 दिसंबर तक कर देगी।
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10% शेयर रिजर्व
मीशो के शेयरों की लिस्टिंग 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों में हो जाने की उम्मीद है। कंपनी ने क्वालिफायड इंस्टीट्यूनल इनवेस्टर्स के लिए 75 फीसदी शेयर रिजर्व किया है। 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व होंगे। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए सिर्फ 10 फीसदी शेयर रिजर्व होंगे।
प्रमोटर्स की 18 फीसदी हिस्सेदारी
विदित आत्रेय और संजीव कुमार ने मीशो की शुरुआत की थी। Redseer Reprot के मुताबिक, कंपनी प्लेस्ड ऑर्डर्स और सालाना ट्रांजेक्टिंग यूजर्स के लिहाज से खुद के इंडिया का सबसे बड़ी ई-कॉमर्स प्लेयर होने का दावा करती है। मीशो में प्रमोटर्स की 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके 81.50 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। कंपनी में इलेवेशन कैपिटल की 15.11 फीसदी हिस्सेदारी है।
सब्सिडियरी के लिए करेगी फंड का इस्तेमाल
मीशो आईपीओ से हासिल फंड में से 1,390 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी Meesho Technologies के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में और 1,020 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी के मार्केटिंग और ब्रांड एनिशिएटिव पर करेगी। 480 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी के लिए एआई और टेक्नोलॉजी टीम की सैलरी पर करेगी।
कंपनी के लॉस में आई है बड़ी कमी
इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान मीशो का लॉस घटकर 700.7 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 2,512.9 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 29.4 फीसदी बढ़कर 5,577.5 करोड़ रुपये रहा। इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, एक्सिस कैपिटल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया शामिल हैं।