IPO मार्केट ने 2025 में तोड़े रिकॉर्ड, जुटाए गए फंड का आंकड़ा ₹1.6 लाख करोड़ के पार; अभी और एक महीना है बाकी

भारत इस साल दुनिया भर में IPO वॉल्यूम में चौथे स्थान पर है। 2025 में औसत IPO गेन अब तक 9 प्रतिशत रहा है। इस साल अब तक IPO से जुटाए गए पैसों में से लगभग आधा अमाउंट अकेले सितंबर में जुटाया गया। यह साल निवेशकों के बड़े पैमाने पर एग्जिट के मामले में भी खास रहा है

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
साल 2024 में मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियों ने IPO के जरिए 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

मेनबोर्ड सेगमेंट में मीशो लिमिटेड, एक्वस लिमिटेड और विद्या वायर्स लिमिटेड के IPO अगले महीने यानि कि दिसंबर में लॉन्च हो रहे हैं। तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके बाद साल 2025 में बड़े IPO के जरिए जुटाए जाने वाले पैसों का आंकड़ा 1.6 लाख करोड़ रुपये के मार्क को पार कर गया है। यह रिकॉर्ड हाई है। अभी साल खत्म होने में एक महीना बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़कर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये तक जा सकता है। साल 2024 में मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियों ने IPO के जरिए 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

दिलचस्प बात यह है कि इस साल अब तक IPO से जुटाए गए पैसों में से लगभग आधा अमाउंट अकेले सितंबर में जुटाया गया। दिसंबर की शुरुआत में खुल रहे 3 बड़े IPO की बात करें तो मीशो लगभग 5421 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है। एक्वस लिमिटेड लगभग 921 करोड़ रुपये और विद्या वायर्स लगभग 300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

निवेशकों ने बड़े पैमाने पर किया एग्जिट


यह साल निवेशकों के बड़े पैमाने पर एग्जिट के मामले में भी खास रहा है। प्रमोटर्स, प्राइवेट इक्विटी फर्म्स और वेंचर कैपिटल फंड्स ने IPOs में ऑफर फॉर सेल के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे। दिसंबर में आ रहे IPO से इस आंकड़े के और बढ़ने का अनुमान है। साल 2024 में OFS के जरिए 95300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे। वहीं नए शेयरों को जारी कर 64500 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

प्राइम डेटाबेस के मुताबिक, 2021 और 2025 के बीच भारतीय कंपनियों ने IPO के जरिए 5.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए। इनमें से 3.37 लाख करोड़ रुपये पूरी तरह से OFS एग्जिट के जरिए आए। इस दौरान नए शेयरों को जारी करने से सिर्फ 2.03 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई।

Meesho IPO के लिए ₹105-₹111 प्रति शेयर रहेगा प्राइस बैंड, 3 दिसंबर को खुलने जा रहा है इश्यू

IPO लिस्टिंग पर गेन का आंकड़ा

2025 में औसत IPO गेन अब तक 9 प्रतिशत रहा है। 2022 में यह 11 प्रतिशत, 2023 में 29 प्रतिशत और 2024 में 30 प्रतिशत हो गया था। साल 2025 में अब तक 91 बड़ी कंपनियां लिस्ट हुई हैं। इनमें से कुछ ही ने 50 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया। ज्यादातर कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के बाद 3 से 6 महीने के अंदर निगेटिव जोन में आ गए।

हाल ही में आई CITI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इस साल दुनिया भर में IPO वॉल्यूम में चौथे स्थान पर है। नई लिस्टिंग से लगभग 53 अरब डॉलर जुटाकर अमेरिका सबसे आगे है। इसके बाद 23.4 अरब डॉलर के साथ हांगकांग और 16.2 अरब डॉलर के साथ चीन है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।