फिल्म- गुस्ताख इश्क

फिल्म- गुस्ताख इश्क
रेटिंग-4
निर्माता- दिनेश और मनीष मल्होत्रा
डायरेक्टर- विभु पुरी
कलाकार- नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख
Gustaakh Ishq Review: गुस्ताख इश्क सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म से नसीरुद्दीन शाह की कही गई शायरियां आपका दिन बना देंगी। कुछ फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं करती हैं। बल्कि एक खूबसूरत याद बनकर हमेशा के लिए आपके दिल में बस जाती हैं। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की ये फिल्म भी कुछ वैसी ही है। फिल्म खत्म हो जाएगी लेकिन आपका सीट से उठने का मन नहीं होगा। हाल के सिनेमा में जहां एक्सन फिल्मों का बोलबाला है, वहां पर ये रुहानी सी लव स्टोरी आपका दिल जीत लेगी।
फिल्म की कहानी
ये कहानी एक प्रिटिंग प्रेस वाले की है, जो एक शायर भी है। प्रिटिंग प्रेस को शायर से शायरी की किताब चाहिए, लेकिन ये आसान तो नहीं...बस यहीं से शुरू होती हैं गुस्ताखियां। फिल्म में मुन्नी और पप्पन का प्रेम झूठ से शुरू होकर सच्चे प्यार तक कैसे पहुंचता है, ये फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा।
कैसी है गुस्ताख इश्क
अगर आप शायरी के शौकीन हैं तो इस फिल्म से आपको प्यार हो जाएगा। वहीं कई पुरीना मोहब्बत आपको याद भी आएंगी। आपकी जिंदगी पुराने दिनों में चली जाएगी। मनीष मल्होत्रा डिजाइनर तो शानदार थे ही, लेकिन उन्होंने अपनी इस फिल्म को भी बहुत शानदार बनाया है। इस फिल्म एक खास टारगेट ऑडियंस के लिए तैयार किया गया है।
कलाकारों की एक्टिंग
नसीरुद्दीन शाह के चाहने वालों के लिए ये एक शानदार महफिल की तरह होने वाली है। उनकी एक्टिंग का तो जवाब ही नहीं है। फिल्म वो परफेक्ट शायर वाली वाइब दे रहे हैं। वहीं इस फिल्म के बाद से इंडस्ट्री में विजय वर्मा का कद बढ़ने वाला है। उनके पास लव स्टोरीज की लाइन भी लग सकती हैं। फिल्म में फातिमा सना शेख बहुत खूबसूरत लग रही है। उनका काम भी बहुत ही शानदार है। शारिब हाशमी ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है।
फिल्म का म्यूजिक
गुस्ताख इश्क का म्यूजिक उसकी जान है। वहीं विशाल भारद्वाज का म्यूजिक और गुलजार साहब के बोल आपको एक अलग दुनिया में ले जाते हैं। अगर फिल्म में 2- 4 गाने और होते और फिल्म का मजा ही कुछ और होता। एक एक गाने के एक एक मुखड़ा आपका बस दिल छू लेगा। सौ बात की एक बात फिल्म शानदार...कमाल है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।