Lenskart Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों को ‘BUY’ (खरीदें) की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने हाल ही में लिस्ट में हुई इस कंपनी के शेयर के लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से लगभग 23 प्रतिशत की तेजी का अनुमान है। हालांकि जेफरीज ने अपने बुल केस में इस शेयर के 560 रुपये के टारगेट तक जाने का अनुमान जताया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 38 प्रतिशत की उछाल होगी।
