रेयर अर्थ मैगनेट्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की स्कीम के ऐलान से 27 नवंबर को मिनरल कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी दिखी। लेकिन, एनालिस्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स को रेयर-अर्थ थीम को लेकर गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीएमडीसी) और ऐसी दूसरी लिस्टेड कंपनियों से ज्यादा उम्मीद नहीं लगानी चाहिए। यूनियन कैबिनेट ने 26 नवंबर को रेयर अर्थ मैगनेट्स की देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए एक स्कीम को मंजूरी दे दी।
