Get App

रेयर अर्थ मैगनेट्स के लिए सरकार की स्कीम से GMDC जैसे शेयर उछले, क्या इन कंपनियों को स्कीम से फायदा होगा?

GMDC के शेयरों में बीते दो सत्रों में तेजी दिखी है। इसकी वजह 7,300 करोड़ रुपये की सरकार की इनसेंटिव स्कीम को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद हो सकती है। यूनियन कैबिनेट ने 26 नवंबर को रेयर अर्थ मैगनेट्स की देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए एक स्कीम को मंजूरी दी

Market Deskअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 6:48 PM
रेयर अर्थ मैगनेट्स के लिए सरकार की स्कीम से GMDC जैसे शेयर उछले, क्या इन कंपनियों को स्कीम से फायदा होगा?
इंडिया में अभी सिर्फ एक कंपनी है, जो रेयर अर्थ एलिमेंट्स की माइनिंग और रिफाइनिंग करती है।

रेयर अर्थ मैगनेट्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की स्कीम के ऐलान से 27 नवंबर को मिनरल कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी दिखी। लेकिन, एनालिस्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स को रेयर-अर्थ थीम को लेकर गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीएमडीसी) और ऐसी दूसरी लिस्टेड कंपनियों से ज्यादा उम्मीद नहीं लगानी चाहिए। यूनियन कैबिनेट ने 26 नवंबर को रेयर अर्थ मैगनेट्स की देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए एक स्कीम को मंजूरी दे दी।

जीएमडीसी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी

GMDC के शेयरों में बीते दो सत्रों में तेजी दिखी है। इसकी वजह 7,300 करोड़ रुपये की सरकार की इनसेंटिव स्कीम को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद हो सकती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि अभी न तो जीएमडीसी और न ही किसी दूसरी घरेलू मिनरल कंपनी को रेयर अर्थ मैग्नेट वैल्यू चेन का फायदा होने जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि इन शेयरों में दिख रही तेजी इन कंपनियों के बिजनेस फंडामेंटल्स से मैच नहीं करती।

जीएमडीसी हाई वैल्यू मिनरल की माइनिंग नहीं करती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें