मां के निधन के बाद उनकी गोल्ड ज्वेलरी पर उसके बच्चों का हक होता है। गोल्ड ज्वेलरी बच्चों में बंट जाती है। सवाल है कि क्या इस गोल्ड ज्वेलरी को बेचने पर किसी तरह की दिक्कत हो सकती है? नोएडा के मनोज शर्मा ने यह सवाल पूछा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मां का देहांत हो गया। मां के बैंक लॉकर से कुछ गोल्ड ज्वेलरी मिली। उनका सवाल है कि अगर वह इसे बेचकर पैसा अपने बैंक अकाउंट में डालते हैं तो क्या उन्हें कोई दिक्कत हो सकती है? मनीकंट्रोल ने यह सवाल टैक्स एक्सपर्ट और सीए बलवंत जैन से पूछा।
