टेलीकॉम कंपनियों के चुनिंदा प्लान महंगे हो गए हैं। Vi, एयरटेल, Jio और BNSL ने प्लान में जो बदलाव किए हैं उससे कंपनियों के चुनिंदा प्लान में 5 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। जल्द ही और प्लान भी महंगे हो सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने भले ही टैरिफ बढ़ाने का कोई एलान नहीं किया है। लेकिन नवंबर में कंपनियां ने चुपके से कई टैरिफ प्लान में बदलाव किया है। टैरिफ प्लान बढ़ाने का ग्राहकों के जेब पर कितना पड़ेगा, आइये जानते हैं।
