EPF passbook update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि सितंबर और अक्टूबर 2025 की पासबुक एंट्री कुछ दिनों के लिए दिखाई नहीं दे सकती हैं। इसकी वजह है, सिस्टम में चल रहा बड़ा लेजर अपग्रेड। कई यूजर्स ने पासबुक में योगदान गायब होने की शिकायत की थी, जिसके बाद EPFO ने यह स्पष्टीकरण दिया।
