Get App

EPF पासबुक में सितंबर-अक्टूबर की एंट्री गायब? EPFO ने बताई परेशानी की वजह

EPF passbook update: EPF पासबुक में सितंबर-अक्टूबर 2025 की एंट्री गायब दिख रही हैं। इसकी वजह EPFO के सिस्टम में एक अपग्रेड है। जानिए यह अपग्रेड कब तक पूरा होगा और कब से पासबुक एंट्री ठीक से दिखेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:00 PM
EPF पासबुक में सितंबर-अक्टूबर की एंट्री गायब? EPFO ने बताई परेशानी की वजह
EPFO ने बताया कि वह अपने इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न (ECR) लेजर पोस्टिंग सिस्टम को अपडेट कर रहा है।

EPF passbook update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि सितंबर और अक्टूबर 2025 की पासबुक एंट्री कुछ दिनों के लिए दिखाई नहीं दे सकती हैं। इसकी वजह है, सिस्टम में चल रहा बड़ा लेजर अपग्रेड। कई यूजर्स ने पासबुक में योगदान गायब होने की शिकायत की थी, जिसके बाद EPFO ने यह स्पष्टीकरण दिया।

लेजर अपग्रेड की वजह से देरी

EPFO ने बताया कि वह अपने इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न (ECR) लेजर पोस्टिंग सिस्टम को अपडेट कर रहा है। इसी कारण इन दो महीनों की पासबुक एंट्री फिलहाल रुक गई हैं। संगठन का कहना है कि अपडेट 'दो-तीन दिनों' में पूरा हो जाएगा और एंट्री खुद-ब-खुद दिखने लगेंगी।

EPFO ने कहा- बेहतर कर रहे सर्विस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें