Get App

अब CarDekho को नहीं खरीदेगी CarTrade Tech, डील पर बातचीत बंद; शेयर 3% फिसला

CarTrade Tech Share Price: दोनों कंपनियों ने आपसी सहमति से प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। CarDekho की पेरेंट कंपनी गिरनार सॉफ्टवेयर है। सितंबर 2025 तिमाही में CarTrade Tech का स्टैंडअलोन बेसिस पर मुनाफा 28.69 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:31 PM
अब CarDekho को नहीं खरीदेगी CarTrade Tech, डील पर बातचीत बंद; शेयर 3% फिसला
CarTrade Tech ने कहा कि उसका फोकस फिलहाल अपनी मौजूदा प्रॉपर्टीज को बढ़ाने पर रहेगा।

नई और यूज्ड कार खरीदने-बेचने के प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक के शेयरों में 27 नंवबर को दिन में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी। BSE पर शेयर 3005 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 3060 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी कॉम्पिटीटर CarDekho की खरीद नहीं करने वाली है। दोनों पक्ष बातचीत बंद करने पर सहमत हो गए हैं। इस साल नवंबर की शुरुआत में, CarTrade ने उन रिपोर्ट्स को कन्फर्म किया था, जिनमें कहा गया था कि वह CarDekho को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

डील 1.2 अरब डॉलर से ज्यादा की रह सकती है। CarDekho की पेरेंट कंपनी गिरनार सॉफ्टवेयर है। लेकिन अब 27 नवंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, CarTrade Tech ने कहा कि दोनों कंपनियों ने आपसी सहमति से प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि उसका फोकस फिलहाल अपनी मौजूदा प्रॉपर्टीज- CarWale, BikeWale, OLX India और Shriram Automall को बढ़ाने पर रहेगा। CarTrade का मानना ​​है कि उसके मौजूदा बिजेनेस के फंडामेंटल्स मजबूत हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह आगे भी स्ट्रैटेजिक अपॉर्च्युनिटीज पर नजर रखेगी।

CarTrade Tech शेयर की कीमत 6 महीनों में डबल

CarTrade Tech का मार्केट कैप 14600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर की कीमत 6 महीनों में डबल हो चुकी है। एक महीने में यह 15 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी साल 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसका 2,998.51 करोड़ रुपये का IPO 20.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें