नई और यूज्ड कार खरीदने-बेचने के प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक के शेयरों में 27 नंवबर को दिन में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी। BSE पर शेयर 3005 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 3060 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी कॉम्पिटीटर CarDekho की खरीद नहीं करने वाली है। दोनों पक्ष बातचीत बंद करने पर सहमत हो गए हैं। इस साल नवंबर की शुरुआत में, CarTrade ने उन रिपोर्ट्स को कन्फर्म किया था, जिनमें कहा गया था कि वह CarDekho को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।
