Patel Engineering Share Price: स्मॉलकैप शेयर ने लगाई 14% की छलांग, ₹800 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट मिलने से जबरदस्त खरीद

Patel Engineering Share Price: इन कॉन्ट्रैक्ट्स को 9 साल के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड 76 साल पुरानी कंपनी है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
Patel Engineering को कॉन्ट्रैक्ट्स सैडेक्स इंजीनियर्स एंड इफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने दिए हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज देने वाली पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में 27 नवंबर को 16.8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 38.74 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 14 प्रतिशत बढ़त के साथ 37.91 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसे साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के लिए 2 लेटर ऑफ इंटेंट मिले हैं। ये छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक प्रोजेक्ट में खुदाई, उससे जुड़े काम और कोयले के ट्रांसपोर्टेशन के लिए हैं। कॉन्ट्रैक्ट्स की कुल वैल्यू 798.19 करोड़ रुपये है।

कॉन्ट्रैक्ट्स सैडेक्स इंजीनियर्स एंड इफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने दिए हैं। इन कॉन्ट्रैक्ट्स को 9 साल के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड 76 साल पुरानी कंपनी है। इसकी शुरुआत साल 1949 में हुई थी। इसकी हाइड्रोपावर, टनलिंग और इरीगेशन सेगमेंट में अच्छी मौजूदगी है।

एक बयान में पटेल इंजीनियरिंग की मैनेजिंग डायरेक्टर कविता शिरवाइकर ने कहा, 'ये नए प्रोजेक्ट हमारे बड़े पैमाने पर किए जाने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स का एक नेचुरल एक्सटेंशन हैं। साथ ही नए रास्ते भी खोलते हैं। ये नए काम ₹34,000 करोड़ के उन टेंडर्स के अलावा हैं, जिनके लिए बोली लगाई जा चुकी है और मूल्यांकन चल रहा है। साथ ही, इस वित्त वर्ष के अंत तक लगभग ₹18,000 करोड़ के और टेंडर, बिडिंग के लिए आने की उम्मीद है। अगले एक से दो साल में करीब ₹1 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट बिडिंग के लिए आ सकते हैं। इन मौकों के चलते ऑर्डर बुक आने वाले सालों में तेजी से बढ़ेगी।'


Patel Engineering का शेयर एक साल में 28 प्रतिशत टूटा

पटेल इंजीनियरिंग एक BSE SmallCap कंपनी है। इसका मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह फरवरी 2005 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 28 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 59.50 रुपये है, जो 16 दिसंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 31.60 रुपये 25 नवंबर 2025 को देखा गया।

सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,197.77 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 58.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 5,007.65 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 262.21 करोड़ रुपये रहा।

Urban Company का शेयर रिकॉर्ड हाई से 30% नीचे, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दी बेचने की सलाह

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।