Gainers & Losers: SBI Life, Paytm और Ashok Leyland समेत ये 10 शेयर, खास वजहों से सेंसेक्स की एक्सपायरी पर मचा धमाल

Gainers & Losers: लगातार दूसरे कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) मजबूत हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज एसबीआई लाइफ (SBI Life), अर्बन कंपनी (Urban Company), पेटीएम (Paytm) और अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी। दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 110.87 प्वाइंट्स यानी 0.13% की बढ़त के साथ 85,720.38 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 10.25 प्वाइंट्स यानी 0.04% के उछाल के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Ashok Leyland । मौजूदा भाव: ₹159.75 (+7.25%) अशोक लीलैंड के बोर्ड ने हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस को एनडीएल वेंचर्स में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी तो आज इंट्रा-डे में इसके शेयर 8.63% उछलकर ₹161.80 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। Ashok Leyland । मौजूदा भाव: ₹159.75 (+7.25%)
अशोक लीलैंड के बोर्ड ने हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस को एनडीएल वेंचर्स में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी तो आज इंट्रा-डे में इसके शेयर 8.63% उछलकर ₹161.80 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Sterling and Wilson Renewable Energy । मौजूदा भाव: ₹228.35 (+1.06%) स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.27% उछलकर ₹237.85 तक पहुंच गए। कंपनी को इस वित्त वर्ष में दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। Sterling and Wilson Renewable Energy । मौजूदा भाव: ₹228.35 (+1.06%)
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.27% उछलकर ₹237.85 तक पहुंच गए। कंपनी को इस वित्त वर्ष में दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है।

Emami । मौजूदा भाव: ₹527.65 (+2.52%) वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने एमामी को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी और इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹825 फिक्स किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.21% उछलकर ₹536.35 पर पहुंच गए। Emami । मौजूदा भाव: ₹527.65 (+2.52%)
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने एमामी को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी और इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹825 फिक्स किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.21% उछलकर ₹536.35 पर पहुंच गए।


One97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹1292.95 (+0.51%) पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से फाइनल अप्रूवल मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2% उछलकर ₹1312.05 पर पहुंच गए। अब पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज मर्चेंट्स को अपने साथ जोड़ सकेगी और उनके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस को मुहैया करा सकेगी। One97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹1292.95 (+0.51%)
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से फाइनल अप्रूवल मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2% उछलकर ₹1312.05 पर पहुंच गए। अब पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज मर्चेंट्स को अपने साथ जोड़ सकेगी और उनके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस को मुहैया करा सकेगी।

Jammu & Kashmir Bank । मौजूदा भाव: ₹108.15 (+1.55%) जम्मू एंड कश्मीर बैंक ₹750 करोड़ का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू ला रहा है और इसकी टियर 2 बॉन्ड के जरिए अतिरिक्त ₹500 करोड़ जुटाने की भी योजना है। इस खुलासे पर बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.83% उछलकर ₹108.45 पर पहुंच गए। Jammu & Kashmir Bank । मौजूदा भाव: ₹108.15 (+1.55%)
जम्मू एंड कश्मीर बैंक ₹750 करोड़ का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू ला रहा है और इसकी टियर 2 बॉन्ड के जरिए अतिरिक्त ₹500 करोड़ जुटाने की भी योजना है। इस खुलासे पर बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.83% उछलकर ₹108.45 पर पहुंच गए।

CarTrade Tech । मौजूदा भाव: ₹3060.00 (-3.54%) कारट्रेड टेक ने ऐलान किया कि वह अपनी कॉम्पिटीटर कारदेखो को नहीं खरीदेगी और दोनों पक्ष बातचीत बंद करने पर सहमत हो गए हैं। इस खुलासे पर आज कारट्रेड टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.28% टूटकर ₹3005.00 पर आ गए। CarTrade Tech । मौजूदा भाव: ₹3060.00 (-3.54%)
कारट्रेड टेक ने ऐलान किया कि वह अपनी कॉम्पिटीटर कारदेखो को नहीं खरीदेगी और दोनों पक्ष बातचीत बंद करने पर सहमत हो गए हैं। इस खुलासे पर आज कारट्रेड टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.28% टूटकर ₹3005.00 पर आ गए।

Urban Company । मौजूदा भाव: ₹136.15 (-1.48%) कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ₹120 के टारगेट और सेल रेटिंग के साथ अर्बन कंपनी की कवरेज शुरू की तो आज इंट्रा-डे में यह 1.66% टूटकर ₹135.90 तक आ गया। Urban Company । मौजूदा भाव: ₹136.15 (-1.48%)
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ₹120 के टारगेट और सेल रेटिंग के साथ अर्बन कंपनी की कवरेज शुरू की तो आज इंट्रा-डे में यह 1.66% टूटकर ₹135.90 तक आ गया।

Whirlpool of India । मौजूदा भाव: ₹1063.85 (-11.32%) करीब 1.5 करोड़ शेयरों यानी 11.8% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील पर व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 13.22% टूटकर ₹1041.00 पर आ गए। Whirlpool of India । मौजूदा भाव: ₹1063.85 (-11.32%)
करीब 1.5 करोड़ शेयरों यानी 11.8% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील पर व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 13.22% टूटकर ₹1041.00 पर आ गए।

SBI Life । मौजूदा भाव: ₹2002.00 (-1.29%) भोपाल के सीजीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को ₹68.77 करोड़ का डिमांड नोटिस भेजा तो इसके शेय़र आज इंट्रा-डे में 1.32% टूटकर ₹2001.50 पर आ गए। SBI Life । मौजूदा भाव: ₹2002.00 (-1.29%)
भोपाल के सीजीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को ₹68.77 करोड़ का डिमांड नोटिस भेजा तो इसके शेय़र आज इंट्रा-डे में 1.32% टूटकर ₹2001.50 पर आ गए।

Network People Services Tech । मौजूदा भाव: ₹1674.00 (+2.94%) नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक को बीएसई ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले ₹14,46,500 शेयरों को लिस्ट करने की मंजूरी मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.08% उछलकर ₹1708.90 पर पहुंच गए। ये शेयर नॉन-प्रमोटर्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर ₹2064 के प्रीमियम पर जारी किए गए हैं। Network People Services Tech । मौजूदा भाव: ₹1674.00 (+2.94%)
नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक को बीएसई ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले ₹14,46,500 शेयरों को लिस्ट करने की मंजूरी मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.08% उछलकर ₹1708.90 पर पहुंच गए। ये शेयर नॉन-प्रमोटर्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर ₹2064 के प्रीमियम पर जारी किए गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।