Stock in Focus: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली Voltamp Transformers Ltd ने बताया कि उसे गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड से ₹85.05 करोड़ (GST सहित) का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इस ऑर्डर में अलग-अलग रेटिंग वाले पावर ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई शामिल है। कंपनी छह महीने में यह काम पूरा करेगी। यह ऑर्डर ट्रांसफॉर्मर्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग और सप्लाई से जुड़ा है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह घरेलू कॉन्ट्रैक्ट है।
Q2 में रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ा
Voltamp Transformers का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.2% बढ़कर ₹78.85 करोड़ हो गया। रेवेन्यू 21.3% बढ़कर ₹482.6 करोड़, और EBITDA 24.8% बढ़कर ₹93.55 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन 19.4% पर मजबूत बना रहा।
बारिश से इनवॉइसिंग प्रभावित
भारी बारिश की वजह से कई डिलीवरी साइट्स पर पहुंच मुमकिन नहीं थी। इससे कंपनी की इनवॉइसिंग करीब ₹10 करोड़ प्रभावित हुई। इसके बावजूद Voltamp ने अपना अब तक का सबसे हाई-रेटेड 160 MVA, 220 kV ट्रांसफॉर्मर समय से पहले डिलीवर किया।
FY26 की शुरुआत Voltamp Transformers ने ₹938 करोड़ की ऑर्डर बुक से की। अब तक ₹1,377 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं और ₹92 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट कन्फर्मेशन का इंतजार है। कंपनी का कहना है कि ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत है और अगले क्वार्टरों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी अच्छी है।
Voltamp Transformers का शेयर गुरुवार को BSE पर 1.03% की गिरावट के साथ ₹8,070 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 12.69% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते 1 साल में Voltamp के शेयरों ने 21.57% का गोता लगाया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 22.47% टूट चुका है। पिछले 5 साल में इसने 587.95% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Voltamp का बिजनेस क्या है
Voltamp Transformers का मुख्य काम पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स बनाना और सप्लाई करना है। कंपनी बिजली वितरण कंपनियों, सरकारी यूटिलिटीज और इंडस्ट्रियल प्लांट्स को अलग-अलग क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर देती है। डिजाइन से लेकर टेस्टिंग और डिलीवरी तक पूरा काम खुद करती है। यह हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर की अहम कंपनियों में शामिल है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।