Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी को NHAI ने किया सस्पेंड, शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

Stock in Focus: NHAI ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक जानलेवा हादसे के बाद बिडिंग से सस्पेंड कर दिया है। कंपनी आरोपों से इनकार कर रही है, लेकिन जांच जारी है। ऐसे माहौल में शेयर में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 10:04 PM
Story continues below Advertisement
Ashoka Buildcon का शेयर गुरुवार को BSE पर 3.11% की बढ़त के साथ ₹184.10 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी Ashoka Buildcon Ltd ने बताया कि NHAI ने मौजूदा और भविष्य की सभी बिड्स से एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। यह रोक तब तक भी लागू रह सकती है, जब तक एक्सपर्ट कमेटी की जांच पूरी नहीं हो जाती। यह कदम NH-66 के Aroor–Thuravoor Thekku सेक्शन पर छह-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के दौरान दो प्रीकास्ट PSC गर्डर्स गिरने की घटना के बाद उठाया गया।

इनमें से एक गर्डर एक कमर्शियल व्हीकल पर गिरा था, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस घटना पर कंपनी को 26 नवंबर 2025 को शाम 7:14 बजे NHAI से शो-कॉज नोटिस जारी हुआ था।

Ashoka Buildcon ने आरोप नकारे


Ashoka Buildcon ने कहा कि वह 'सम्मानपूर्वक इनकार' करती है कि पब्लिक सेफ्टी खतरे में थी। कंपनी के मुताबिक, हादसा हाइड्रोलिक जैक के अंदर सील डैमेज होने से अचानक फेल्योर की वजह से हुआ। गर्डर उस समय एक प्रतिबंधित निर्माण क्षेत्र (Prohibited construction zone) में जाने वाली गाड़ी पर गिरा था।

Ashoka Buildcon का सेफ्टी प्रोटोकॉल का दावा

अशोक बिल्डकॉन का कहना है कि वह हमेशा सभी सेफ्टी स्टैंडर्ड्स, इंडस्ट्रियल प्रैक्टिसेज, कॉन्ट्रैक्चुअल रिक्वायरमेंट्स और लागू कोड्स का पालन करती रही है। कंपनी इस घटना के वित्तीय असर का आकलन कर रही है और आगे एक्सचेंज को अपडेट देगी। बाकी सभी ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं।

Ashoka Buildcon के शेयर का हाल

Ashoka Buildcon का शेयर गुरुवार को BSE पर 3.11% की बढ़त के साथ ₹184.10 पर बंद हुआ। स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 13.39% का रिटर्न दिया है। 1 साल के दौरान इसमें 21.71% की गिरावट आई है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 39.89% टूट चुका है।

Stock in Focus: स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर, 5 साल में दिया है 1700% का रिटर्न

Ashoka Buildcon का बिजनेस क्या है

Ashoka Buildcon का मुख्य बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन है। कंपनी हाईवे, ब्रिज, फ्लाईओवर, रेलवे, मेट्रो, पावर ट्रांसमिशन और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स बनाती है।

सड़क निर्माण इसका सबसे बड़ा सेगमेंट है। इसमें नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे और सिटी रोड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी टोल कलेक्शन, बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOT) प्रोजेक्ट्स और पावर डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट में भी सक्रिय है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।