Urban Company का शेयर रिकॉर्ड हाई से 30% नीचे, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दी बेचने की सलाह

Urban Company Share Price: अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को लिस्ट हुए थे। शेयर BSE पर अभी तक 201 रुपये के पीक तक गया है। कोटक को उम्मीद है कि FY25 और FY28 के बीच अर्बन कंपनी का इंडिया कंज्यूमर सर्विसेज बिजनेस 17% सालाना की दर से लगातार बढ़ेगा

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज का मानना है कि Urban Company के शेयर में अब मौजूदा लेवल से सीमित बढ़त की ही गुंजाइश है।

होम सर्विसेज देने वाली अर्बन कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 27 नवंबर को गिरावट है। शेयर बीएसई पर 0.83 प्रतिशत तक टूटकर 137.05 रुपये के लो तक गया। बिकवाली की एक वजह यह है कि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। प्राइस टारगेट ₹120 प्रति शेयर रखा है। यह बीएसई पर 26 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 13 प्रतिशत कम है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर में अब मौजूदा लेवल से सीमित बढ़त की ही गुंजाइश है।

अर्बन कंपनी भारत, UAE, सिंगापुर और सऊदी अरब में एक मल्टी कैटेगरी होम सर्विस प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करती है। कंपनी के प्रमोटर अभिराज सिंह बहल, राघव चंद्रा और वरुण खेतान हैं। इसके प्लेटफॉर्म पर क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क, अप्लायंसेज रिपेयर, ब्यूटी ट्रीटमेंट और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज मिलती हैं।

इंस्टा हेल्प वर्टिकल में अभी भी अच्छे निवेश की जरूरत


कोटक को उम्मीद है कि FY25 और FY28 के बीच अर्बन कंपनी का इंडिया कंज्यूमर सर्विसेज बिजनेस 17% सालाना की दर से लगातार बढ़ेगा। वहीं इंटरनेशनल बिजनेस 33% सालाना की दर से बढ़ेगा। लेकिन नए लॉन्च इंस्टा हेल्प वर्टिकल में अभी भी अच्छे निवेश की जरूरत होगी। इससे कंपनी के प्रॉफिट में आने में देरी होगी और कंसोलिडेटेड कमाई पर असर पड़ेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी मेट्रिक्स अभी भी स्टेबल हो रहे हैं। ब्रोकरेज ने कंपनी के इंस्टा हेल्प बिजनेस की एंटरप्राइज वैल्यू ₹2,800 करोड़ आंकी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जिन प्रमुख रिस्क्स का जिक्र किया है, उनमें उम्मीद से ज्यादा ग्रोथ, कॉम्पिटीटिव प्रेशर में कमी आदि शामिल हैं।

इससे पहले अक्टूबर में मॉर्गन स्टेनली ने अर्बन कंपनी के शेयर के लिए 'अंडरवेट' रेटिंग और ₹117 के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया था। गोल्डमैन सैक्स ने 'न्यूट्रल' रेटिंग और ₹140 के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया था।

सितंबर में लिस्ट हुई थी Urban Company

अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को लिस्ट हुए थे। BSE पर शेयर ने अपने IPO प्राइस से 56.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161 रुपये और NSE पर 57.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 162.25 रुपये पर शुरुआत की थी। कंपनी का मार्केट कैप 19900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसका 1900.24 करोड़ रुपये का IPO 108.98 गुना भरा था। शेयर BSE पर अभी तक 201 रुपये के पीक तक गया है।

सितंबर तिमाही में ₹59.3 करोड़ का घाटा

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में अर्बन कंपनी तिमाही आधार पर ₹6.9 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹59.3 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई। वहीं एक साल पहले की समान अवधि यानी जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी को ₹1.82 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 37% बढ़कर ₹380 करोड़ पर पहुंच गया।

Paytm Payments Services बनी पेमेंट एग्रीगेटर, RBI से मिला फाइनल अप्रूवल; Paytm का शेयर 2% तक चढ़ा

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।