Paytm Payments Services बनी पेमेंट एग्रीगेटर, RBI से मिला फाइनल अप्रूवल; Paytm का शेयर 2% तक चढ़ा

Paytm Share Price: अब पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज, मर्चेंट्स को अपने साथ जोड़ सकेगी और उनके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस को मुहैया करा सकेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 नवंबर 2025 को सर्टिफिकेट ऑफ ऑथराइजेशन ग्रांट कर दिया

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
Paytm Payments Services ने पेमेंट एग्रीगेटर के लाइसेंस के लिए पहली बार मार्च 2020 में अप्लाई किया था।

पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड अब पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम कर सकेगी। कंपनी को इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से फाइनल अप्रूवल मिल गया है। RBI ने इन-प्रिंसिपल अप्रूवल 12 अगस्त 2025 को दिया था। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज, पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए उसे RBI ने 26 नवंबर 2025 को सर्टिफिकेट ऑफ ऑथराइजेशन ग्रांट कर दिया है।

अब पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज, मर्चेंट्स को अपने साथ जोड़ सकेगी और उनके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस को मुहैया करा सकेगी। कंपनी ने पेमेंट एग्रीगेटर के लाइसेंस के लिए मार्च 2020 में पहली बार अप्लाई किया था। नवंबर 2022 में RBI ने आवेदन को खारिज कर दिया था। कंपनी को फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) मानकों का पालन करने के बाद दोबारा अप्लाई करने का निर्देश दिया गया था। उस समय पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज पर नए मर्चेंट्स को ऑनबोर्ड करने पर भी रोक लगा दी गई थी। अगस्त 2025 में इस रोक को हटा दिया गया। चीन का अलीबाबा ग्रुप, पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच चुका है।

Paytm के शेयर चढ़े


नए डेवलपमेंट के सामने आने के बाद 27 नवंबर को पेटीएम के शेयरों में तेजी है। BSE पर शेयर सुबह 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 1312.05 रुपये पर खुला। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.51 प्रतिशत बढ़त के साथ 1292.95 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 82600 करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 49 प्रतिशत चढ़ चुका है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,240 रुपये से बढ़ाकर 1,450 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि उसे पेमेंट और लोन डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी, प्रोडक्ट अपग्रेड से मार्जिन में सुधार और बेहतर UPI मिक्स से कंपनी की कमाई में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। पेटीएम FY28 तक 12,523 करोड़ रुपये का नेट रेवेन्यू जनरेट कर सकती है।

सितंबर तिमाही में 211 करोड़ का मुनाफा

वन97 कम्युनिकेशंस का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा 211 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा देखा। EBITDA बढ़कर 142 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 7% दर्ज किया गया। पेटीएम की पेमेंट सर्विसेज का रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,223 करोड़ रुपये हो गया।

J&K Bank लाएगा ₹750 करोड़ का QIP, टियर 2 बॉन्ड से जुटाएगा ₹500 करोड़; शेयर में दिख सकती है तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।