SEBI News : SEBI की कैश मार्केट में मार्जिन घटाने की योजना है। इसका मकसद कैश मार्केट के वॉल्यूम बढ़ाना है। यह प्रस्ताव एडवाइजरी कमिटी के सामने रखा गया है। मनीकंट्रोल की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक SEBI का कैश मार्केट में वॉल्यूम बढ़ाने पर जोर है। इसके चलते कैश मार्केट में मार्जिन घटेंगे। SEBI मार्जिन घटाने पर विचार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, SEBI ने पहले सभी बाजार स्टेकहोल्डर्स यानी ब्रोकर्स, क्लीयरिंग कॉर्पोरेशंस और अन्य संस्थानों से इस मुद्दे पर सुझाव और इनपुट मांगे थे। इन सुझावों के आधार पर सेबी अब इस प्रस्ताव पर आगे विचार कर रहा है। मनीकंट्रोल को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक कैश मार्केट में मार्जिन घटाने का प्रस्ताव SEBI एडवाइजरी कमिटी के सामने रखा गया है।
