Get App

Ekaaki: आशीष चंचलानी की 'एकाकी' का पहला एपिसोड हुआ रिलीज, मिस्ट्री...हॉरर...कॉमेडी का फुल डोज

Ekaaki: आशीष चंचलानी अपनी डेब्यू सीरीज एकाकी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उनसे ज्यादा उनके फैंस को इसका इंतजार था। एब सीरीज का पहला एपिसोड सिलीज हो गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 2:47 PM
Ekaaki: आशीष चंचलानी की 'एकाकी' का पहला एपिसोड हुआ रिलीज, मिस्ट्री...हॉरर...कॉमेडी का फुल डोज
आशीष चंचलानी की 'एकाकी' का पहला एपिसोड हुआ रिलीज

Ekaaki: सोशल मीडिया स्टार आशीष चंचलानी हमेशा से ही यूट्यूब की दुनिया में अपने शानदार कंटेंट से छाए रहे हैं। उनकी वीडियोज़ ने हमेशा नए रिकॉर्ड बनाए हैं और उन्होंने हर बार एक नया लेवल सेट किया है। अब आशीष एक नए सफर पर निकल पड़े हैं अपनी डेब्यू सीरीज़ ‘एकाकी’ के साथ, जिसका पहला एपिसोड आखिरकार सामने आ गया है।

ट्रेलर और गाने के बाद लोगों में जो उत्साह था, वो और भी बढ़ गया है। पहले एपिसोड के रिलीज़ होते ही ये साफ हो गया कि ये सीरीज़ मिस्ट्री, हॉरर और कॉमेडी का एक परफेक्ट डोज है। फैंस अब आगे के एपिसोड के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

लंबे इंतज़ार के बाद अब आशीष की डेब्यू सीरीज़ एकाकी की दुनिया में फैंस का स्वागत है। इसके पहले ही एपिसोड में भरपूर मनोरंजन देखने को मिल रहा है। आशीष का क्वर्की स्टाइल, कॉमिक टाइमिंग और मजेदार अंदाज़ पहले एपिसोड में शानदार तरीके से नजर आ रहा है, जो दर्शकों को अपने साथ बांधे रखता है।

एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है, जो सस्पेंस, डर और मज़ाक को साथ मिलाती है। यह स्टाइल बिलकुल फिट बैठता है आशीष के टाइमिंग और टेंशन वाले अंदाज़ के साथ। अपनी तेज़ कहानी कहने की कला और मज़ेदार इंस्टिंक्ट के लिए मशहूर आशीष अब अपना सबसे बड़ा काम ले रहे हैं, जहां वे एकाकी में राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर चारों का रोल निभा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें